पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार
जबलपुर।
चरगवां गांव में नाले के किनारे जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। फड़ में दांव पर लगाए गए 8 हजार 300 रुपये जब्त किए गए। चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाले के पास दबिश दी। जहां ग्राम चरगवां निवासी राजू पटेल, दीपक चक्रवर्ती, बढ़ैयाखेड़ा निवासी सरदार पटेल, मेहगांव निवासी आशीष पटेल एवं सुनवारा गांव निवासी विनोद पटेल को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। ब्लूम चौक स्थित रांग टर्न कैफे में दबिश देकर मदनमहल पुलिस ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। मदनमहल पुलिस ने बताया कि विपिन चंद्र बरकड़े, भूपेंद्र कुरकड़े, बलराम कुरकड़े, राजेश मरावी निवासी हरहुली कला धाम कुंडम व राहुल विश्वकर्मा निवासी हनुमानताल द्वारा कैफे का संचालन किया जाता है। घटना की रात कैफे में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देश का खुला उल्लंघन सामने आया। सभी के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 271, 34 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।
कृषि उपज मंडी गेट नंबर-2 के पास संचालित मुन्ना होटल में घटना की रात विजयनगर पुलिस टीम ने दबिश दी। होटल में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। जहां शारीरिक दूरी व मास्क के निर्देश का उल्लंघन किया जा रहा था। होटल संचालक अनिल अग्निहोत्री 45 वर्ष निवासी कृष्णा नगर माढ़ोताल के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।
0 टिप्पणियाँ