पुलिस की बडी कार्यवाही:19 बच्चों को पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया
शहडोल।
जिले में लंबे समय से चल रहे मानव दुर्व्यापार का बहुत बड़ा पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ आईजी जी जनार्दन ने बताया कि शहडोल पुलिस ने यूपी के मेरठ जिले ले जाए जा रहे 19 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़वाया है। यह बहुत बड़ी सफलता है। एडीजी ने कहा कि लगातार इस तरक की कार्रवाई आपॅरेशन मुस्कान के तहत जारी है। शहडोल जिले में एसपी अवधेश गोस्वामी के निर्देदशन इस तरह की कार्रवाई से कई बच्चों की घर वापसी हो पा रही है। एडीजी ने बताया कि जिन 19 बच्चों को बरामद किया गया है उसमें सभी नाबालिग थे और बस के माध्यम से चोरी चुपके मेरठ गन्ना उत्पादकों के पास ले जाने की तैयारी थी। सूचना के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और घेराबंदी कर इन नाबालिग बच्चों को बस नंबर यूपी 15 सीटी 4609 से बरामद किया। इनमें तीन आरोपितों को पकड़ा जा चुका है जबकि बस मालिक फरार है जो जल्दी गिरफ्तार होगा।
एसपी अवधेश गोस्वामी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त की गई बस का चालक सोनू कुमार शर्मा निवासी आलमगिर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश और दूसरा चालक सूरचंद पिता नानकचंद्र निवासी जागृति बिहार मेरठ उप्र और शकील अहमद पिता रौनक अली निवासी असोढ़ा हापुड़ उप्र के कब्जे से इन 19 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है। इन बच्चों को बस की सीट के नीचे छिपाकर बैठाया गया था। एसपी ने बताया कि जब पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तब पता चला कि सोनू कुमार पिता बुद्ध प्रकाश निवासी तेजगढ़ी जिला मेरठ यूपी के कहने पर ये लोग नाबालिग बच्चों को सुनहरे भविष्य का सब्जबाग दिखागर बंधुआ मजदूरी करने ले जा रहे थे। इनसे अभी और पूछताछ की जा रही है। एसपी श्री गोस्वामी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक 278 बच्चों को चंगुल से छुड़वाने में सफलता हासिल हुई है। इन्होंने बताया कि अक्टूबर से अब तक यानी 26 अगस्त तक 42 बालक और 236 बालिकाओं को बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इन सभी को बरामद कर परिजनों को उनकी मुस्कान सुपुर्द कर दी गई है। अक्टूबर से 26 अगस्त तक कोतवाली पुलिस ने 25, सोहागपुर ने 18, गोहपारू ने 20, सिंहपुर ने 3, खैरहा ने 8, ब़ुढार ने 19, जैतपुर ने 30, धनपुरी ने 12, अमलाई ने 13, जयसिंहनगर ने 52, सीधी ने 11, ब्यौहारी ने 35, देवलौंद ने 15, पपौंध ने 17 बालक- बालिकाओं को बरामद करने में सफलता पाई है। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रदेश से बाहर के शहरों से भी बच्चों को बरामद किया गया है। इनमें दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दमन दीव, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश के विंदिशा, मंदसौर, भोपाल, सागर, अशोकनगर, जबलपुर, इंदौर, गुना, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, छतरपुर, मंडला, रीवा, सीधी, सतना, टीकमगढ़, उमरिया, दमोह, छिंदवाड़ा सिवनी से भी बच्चों को बरामद किया गया है। मुस्कान ऑपरेशन पार्ट वन में 61 बच्चे जनवरी 2021 में बरामद किए गए। ऑपरेशन मुस्कान पार्ट 2 में 15 जुलाई से अब तक 100 नाबालिग बरामद किए गए। ऑपरेशन मुस्कान पार्ट-2 के तहत 26 अगस्त तक जयसिंहनगर पुलिस ने 30, कोतवाली 10 ,ब्यौहारी 10, गोहपारू 8, अमलाई 6, पपौंध 6,देवलौंद 5, बुढ़ार 5,सीधी 5, जैतपुर 4, सोहागपुर 4, धनपुरी 3, खैरहा 3 एवं सिंहपुर पुलिस ने 1 बच्चे को बरामद किए है। एसपी ने कहा है कि पुलिस टीम को पुरूस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि हमारी पुलिस की टीम इस ऑपरेशन में फूं क फूं ककर कदम रख रही है ताकि बच्चे बरामद हों और आरोपित भी गिरफ्तार हों। इन्होंने बताया कि पुलिस की एक पार्टी अभी मुजफ्फरपुर गई है। जल्दी ही वहां से सफलता हासिल होगी। आपॅरेशन बहुत रिस्की होते हैं इसलिए हर बात का खयाल रखना पड़ता है।
0 टिप्पणियाँ