सीधी : रोजगार मेले का आयोजन 17 अगस्त को संजय गांधी महाविद्यालय में, जानिए योग्यता और कंपनियों के नाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी : रोजगार मेले का आयोजन 17 अगस्त को संजय गांधी महाविद्यालय में, जानिए योग्यता और कंपनियों के नाम




सीधी : रोजगार मेले का आयोजन 17 अगस्त को संजय गांधी महाविद्यालय में, जानिए योग्यता और कंपनियों के नाम



16 अगस्त को काउंसिलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकता


सीधी।
 जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय सीधी द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2021 को संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशध्प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग ले रही है। जिसकी कांउन्सिलिंग दिनांक 16 अगस्त 2021 को संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में की जाएगी। जो आवेदक कांउन्सिलिंग में भाग लेते है उन्हें रोजगार मेले में पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

  उन्होने बताया कि रोजगार मेले में रेवांचल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सेल्स एक्जीक्युटिव, फ्लिप कार्ट में डिलीवरी व्याय, आटोमोबाईल एसोशियेसन में ट्रेनीज, गौतम सिक्युरिटी में सिक्युरिटी गार्ड, ई-पाई डॉट कॉम में डिलीवरी व्याय, यशस्वी ग्रुप पुणे में ट्रेनीज, मर्दशन आटोमोटिव टापुकरा राजस्थान में ट्रेनी मशीन ऑपरेटर, मधुसूदन आटो गुड़गांव में ट्रेनी मशीन ऑपरेटर, जय भारत मरूति साण्ांद गुजरात में कैटींन सिर्विस, वेलस्पन अंजार एवं हैदराबाद में ट्रेनी, आटो एसेसरीज में ट्रेनी, टायर मैन्युफैक्चरिंग में प्रोडक्शन हेल्पर, मशीन हेल्पर एवं ऑपरेटर एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सीधी में ट्रेनी के पद पर भर्ती हेतु  कंपनियां शामिल होंगी। इसी प्रकार बेस्ट कोकी बिलासपुर गुड़गांव कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर केवल महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। 

  उन्होंने बताया कि जो बेरोजगार युवक एवं युवतियां 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पॉलीअैक्निक डिप्लोमा (मैकेनिकल) की योग्यता रखते हैं मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। जिन आवेदकों का मेले हेतु पंजीयन निर्धारित तिथि तक नहीं हो पाता है उन आवेदकों हेतु पंजीयन की व्यवस्था मेला स्थल पर पृथक से की जावेगी। पंजीयन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आने पर संपर्क 6267524886 एवं 9826197582 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क करें। रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक https://forms.gle/b4uFHrgZcELqKEXR6   पर किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ