जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त को, सीधी जिले के इन 12 परीक्षा केंद्रों में 3428 छात्र होंगे सम्मिलित
सीधी।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बीना भट्टाचार्य ने जानकारी देकर बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 11.08.2021 बुधवार को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक विकासखण्ड स्तर पर संचालित 12 विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी एवं सभी विद्यार्थी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करेंगे।
उन्होने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने नाक एवं मुंह को मास्क से ढकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। सभी अपने साथ पीने का पानी की बोतल लेकर आएंगे। सभी विद्यार्थी 50 एमएल की हैंड सेनेटाइजर की बोतल अपने साथ रखेंगे। किसी दूसरे विद्यार्थी का सामान नहीं छुएंगे। पब्लिक प्लेस पर नहीं थूकेंगे। किसी से हाथ मिलानाध्गले मिलना मना है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि एडमिट कार्ड में लिखे समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
उन्होने बताया कि विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल चुरहट एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल चुरहट, विकासखण्ड गोपद बनास अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 सीधी एवं शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सीधी, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल एवं शासकीय माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिहावल, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझौली एवं शासकीय माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल मझौली तथा विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी एवं शासकीय माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल कुसमी में परीक्षाएं आयोजित की जायेगीं।
0 टिप्पणियाँ