Sidhi News: पूर्व मंत्री एवं विधायक तड़पते युवक को वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया,सड़क पर गड्ढों को बचाने में गिरा था युवक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: पूर्व मंत्री एवं विधायक तड़पते युवक को वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया,सड़क पर गड्ढों को बचाने में गिरा था युवक



Sidhi News: पूर्व मंत्री एवं विधायक तड़पते युवक को वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया,सड़क पर गड्ढों को बचाने में गिरा था युवक



विधायक ने उत्तेजित भीड़ से जाम को समाप्त करवाया।
सीधी।
विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल  शुक्रवार शाम को ग्राम बहरी जाते हुए सीधी-सिंगरौली मार्ग ,राजड़िहा- खैरा मोड़ पर तड़पते युवक को देखकर तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया। घायल युवक के पास पहुंच कर उसकी स्थिति को देखकर अपने गमछे से  घायल युवक का सिर बांधकर उन्हें अपने हाथों से उठाकर
काफिले में चल रही एक अन्य कार से  पूर्व अध्यक्ष, जिला युवक कांग्रेस ,सीधी श्री प्रकाश सिंह परिहार के द्वारा तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचाया।
ग्रामीण जनों की भीड़ राजमार्ग पर जमा हो गई नारेबाजी और जाम लगा दिया।
 कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी से फोन पर बात कर सड़क के गड्ढे भरवाने एवं  घायल युवक के उपचार के लिए कहा तत्पश्चात उत्तेजित ग्रामीण जनों को समझा बुझा कर उन्हें शांत किया।
 गड्ढों को शीघ्र भरवा कर समतलीकरण का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीण जनों से   श्री पटेल ने जाम को समाप्त करवाया ।
श्री पटेल ने बताया कि MP-53 MG 1650 बाइक सड़क पर पड़ी थी और बेहोशी की अवस्था में युवक था।
विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने उपचार के लिए ₹2000 की राशि देकर अपने प्रतिनिधि से इनके समुचित उपचार की व्यवस्था बनाने को कहा।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस श्री आनंद मंगल सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस श्री प्रकाश सिंह परिहार सहित अन्य ग्रामीण जनों के द्वारा भी सहयोग किया गया।
विधायक श्री पटेल ने बताया की सीधी- सिंगरौली मार्ग पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं शासन प्रशासन को तुरंत इनकी मरम्मत का कार्य करवाना चाहिए जिससे कि भविष्य में अन्य कोई राहगीर असमय काल कवलित ना हो। भारी वाहनों को भी  इन गड्ढों की वजह से भारी क्षति हो रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ