Sidhi News: डकैतों की तलाश में प्रदेश भर में ताबड़तोड़ छापेमारी,लगातार बदल रहे हैं अपनी लोकेशन
सीधी
थाना मझौली के मझौली नगर स्थित एक सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान गीता ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की डकैती के आरोपी पुलिस के डर से अंडरग्राउंड हो चुके हैं।
विगत 6 दिनों से पुलिस के अधिकारी प्रदेश भर के कई जिलों में जगह-जगह छापामारी कर डकैतों का सुराग लगानें में जुटे हुए हैं। सीधी जिले के सभी तेज तर्राट पुलिस अधिकारी विगत 6 दिनों से अपराधियों को पकडऩें के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। जिस आरोपी की सीसीटीवी में फोटो दिखी है उसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है एवं आरोपियों पर ईनाम भी रखा गया है। जबकि भोपाल से लेकर सीधी तक की पुलिस इन अपराधियों का लोकेशन जुटाने में लगी हुई है।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत पल-पल की खबर ले रहे हैं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले 2 जुलाई से मझौली में रहकर पुलिस टीम को दिशा निर्देश दे रही हैं। जिले का पूरा पुलिस महकमा अपने-अपने स्तर से आरोपियों का सुराग लगाने में भिड़ा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा पुलिस अधिकारियों की आधा दर्जन से अधिक टीमों को गठित कर प्रदेश भर के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों में सर्चिंग कराई जा रही है। जिन जिलों में जहां-जहां अपराधियों के छिपे होने के सुराग मिले हैं वहां-वहां दबिश दी जा रही है। जिसमें सीधी जिले के सीमावर्ती जिले एवं अन्य जिले शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मझौली व आसपास एवं सीधी जिले व समीपी जिलों के जंगलों में भी सर्चिंग की जा रही है। किंतु अभी तक अपराधियों का कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। घटना के दौरान सीसीटीवी में जिन अपराधियों की फोटो दिखी है उन पर पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा 30 हजार का ईनाम बढ़ाकर 50 हजार करनें की प्रक्रिया की जा रही है।
♦️दहशत में आए डकैत बदल रहे लोकेशन
अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीधी जिले की पुलिस टीमों द्वारा प्रदेश भर में की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से इस डकैत गिरोह के अपराधी इन दिनों दहशत में हैं तथा वो बार-बार अपना लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं।
♦️ इनका कहना है
सीधी जिले के एसपी *पंकज कुमावत ने कहा कि मझौली में घटित इस डकैती की वारदात को सीधी जिले की पुलिस सहित प्रदेश के आला अधिकारियों ने भी बेहद गंभीरता से लेते हुए इन डकैतों को पकड़ने के लिए अपने सभी सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी किए हुए हैं। श्री कुमावत ने कहा कि प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों एवं रीवा जोन के आईजी व डीआईजी के निर्देशन में सीधी पुलिस विशेष रणनीति के तहत अपने अधिकारियों को इस डकैती कांड के खुलासे के लिए लगा रखी है। उन्होंने कहा कि डकैत चाहे कितने भी प्रोफेशनल हों परंतु पुलिस और कानून के हाथों से वो बहुत दिनों तक अपने आप को नहीं बचा सकेंगे।
श्री कुमावत ने कहा कि इन डकैतों पर इनाम की राशि जो 30,000 घोषित की थी उसे बढ़ाकर एक दो रोज में 50,000 कर दिया जावेगा जिसके अनुमोदन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी व्यक्ति जो पुलिस को सूचना देगा उसका नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ