Sidhi News: प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी की सौंपी स्कूलों की चाभियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी की सौंपी स्कूलों की चाभियां



Sidhi News: प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी की सौंपी स्कूलों की चाभियां

 सीधी।
विगत कई माह से प्राईवेट स्कूल करोना काल के वजह से बंद हैं जिससे स्कूलों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। कई स्कूलों में तो ताला लटक गया है और कुछ स्कूलें किसी तरह से अभी तक चल रही थी लेकिन सरकार की दोहरी नीति के चलते अब विद्यालय संचालकों का सब्र जवाब दे चुका है।
 करोना काल में सभी चीजें और अन्य संस्थान खोल दिए गए और स्कूलों को खोलने के लिए अभी तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिस पर स्कूल संचालकों ने 12 जुलाई को 8 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डी.एम. को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें मुख्य मांग थी कि एसओपी का पालन करते हुए स्कूलों को खोल दिया जाय। साथ ही ये भी मांग थी कि स्कूल खोलने का अधिकार जिला स्तर मे दिया जाय। 
सीधी में विगत कई दिनों से करोना के केस नहीं आ रहे हैं जो कि जिला लगभग करोना मुक्त हो चुका है इसके बावजूद भी स्कूल खोलने की अनुमति शासन प्रशासन नहीं दे रही है जबकि कई राज्य स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है और  स्कूले संचालित भी होने लगी हैं। 

अब शासन प्रशासन द्वारा मांगे नहीं मानी जाने पर कल मंगलवार को जिला अध्यक्ष इंजीनियर आरबी सिंह की अगुआई में और सैकड़ों स्कूल  संचालकों की उपस्थिति में अपने अपने स्कूलों की चाभियां जिला शिक्षा अधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है। 13 जुलाई से  सरकार जैसे चाहे विद्यालय का संचालन स्वयं करें। आज से स्कूल कर्मचारियों और स्टाफ की पूरी व्यवस्था की जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
स्कूलों की चाभियां सुपुर्दगी करते समय ज्ञानेन्द्र सिंह संरक्षक, मुनींद्र शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह जिला महासचिव, मंजू शुक्ला जिला सयोंजक, ईशा तिवारी संगठन प्रभारी, सुशील अग्रवानी सचिव, शिव कुमार सिंह सह सचिव, द्विज कमल मिश्रा कोषाध्यक्ष, सौरभ सिंह जिला संगठन प्रभारी, पवन दास पटेल संगठन मंत्री और ज्ञानेंद्र गोस्वामी मीडिया प्रभारी सहित सैकड़ो संचालक गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ