Sidhi News:सांसद एवं कलेक्टर ने किया टीकाकरण केन्द्रों का किये निरीक्षण,जानिए सीधी जिले में अब तक कितने डोज लगा वैक्सीन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:सांसद एवं कलेक्टर ने किया टीकाकरण केन्द्रों का किये निरीक्षण,जानिए सीधी जिले में अब तक कितने डोज लगा वैक्सीन



Sidhi News:सांसद एवं कलेक्टर ने किया टीकाकरण केन्द्रों का किये निरीक्षण,जानिए सीधी जिले में अब तक कितने डोज लगा वैक्सीन


सीधी।
शनिवार को 28 केन्द्रों में 2 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगी कोवैक्सिन की दूसरी डोज
------

   वेक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले में निरंतर टीकाकरण कार्य जारी है। वेक्सीन सेंटर पर आमजनों की भीड़ और उत्साह को देखते हुए जिले में वेक्सीन उपलब्धता अनुसार भेजी जा रही है। शनिवार को जिले के 28 टीकाकरण केन्द्रों में कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगाई जा रही थी, जिसका निरीक्षण अवलोकन सांसद रीती पाठक तथा कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय कोरोना वैक्सिनेशन ही है। वैक्सिनेशन ही हमें कोविड की तीसरी लहर से बचाएगा, इसलिए स्वयं और अपने पहचान के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराकर जिले में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करें।

  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने बताया कि शनिवार को जिले में 28 वेक्सीन सेंटर पर टीकाकरण हुआ तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 हजार से अधिक व्यक्तियों का कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगाई गई। कुछ केन्द्रों में देर शाम तक टीकाकरण जारी था। उन्होंने बताया कि सोमवार को केवल कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इस दिन किसी भी व्यक्ति को पहली डोज नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 03 जुलाई 2021 की स्थिति में भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर एंट्री के अनुसार अब तक दो लाख से अधिक डोज लगाये जा चुके है।

       जिले के समाजिक संगठन, एनजीओ, कोरोना वालेंटियर, पंचायतीराज का अमला आदि के सतत सहयोग से आमजन नजदीकी सेंटरों पर सुविधाजनक रूप से टीका लगवा रहे है। विदित हो कि कोविशिल्ड का पहला टीका लगने के बाद दूसरा टीका 84 से 112 दिन के बीच में लगाया जा रहा है और कोवेक्सीन का दूसरा डोज 28 से 42 दिन के दौरान लगाया जा रहा है। डॉ. दुबे ने कहा कि प्रति मंगलवार और शुक्रवार को बच्चो और गर्भवती माताओ का टीकाकरण होने से कोविड वेक्सीन नहीं लगाई जायेगी। अतः आमजन मंगलवार, शुक्रवार को सेंटर पर न जाएं और असुविधा से बचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ