Sidhi News: ज्वेलरी की दुकान में करोड़ों की चोरी: दुकान मालिक के लड़के पर जानलेवा हमला,वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

Sidhi News: ज्वेलरी की दुकान में करोड़ों की चोरी: दुकान मालिक के लड़के पर जानलेवा हमला,वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद



Sidhi News: ज्वेलरी की दुकान में करोड़ों की चोरी: दुकान मालिक के लड़के पर जानलेवा हमला,वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद



सीधी,मझौली।

मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत थाना क्षेत्र मझौली के नगरपरिषद वार्ड नं 13 अस्पताल के बगल में गीता ज्वेलर्स के दुकान में 2 जुलाई की दरमियानी रात को डकैती हुई है जिसमें तीन करोड़ से ज्यादा के सोना चांदी के आभूषण के साथ नगदी रुपया भी ले गए और दुकान मालिक के लड़के के ऊपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, कैमरे में साफ दिख रहा है कि चोर अपने चेहरे में नकाब बांधे हुए हैं एक का मुंह खुला हुआ साफ दिख रहा है, उस फुटेज में सूरज सोनी को पीट भी रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक मोहन सोनी व उनका परिवार दुकान के पीछे बने मकान में सो रहे थे जबकि उनका बेटा हार्दिक उर्फ सूरज सोनी 22 वर्ष दुकान में सो रहा था रात को लगभग 2:30 बजे 7 नकाबपोश दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे एवं हार्दिक के ऊपर एकाएक हमला कर हाथ व पैर तोड़ दिए व सिर में गंभीर चोट लगने से वह वेहोश हो गया तब दुकान के जेवरात ब रखे नगद रुपये जिसमे लगभग 3 किलो सोना व 50 किलो चांदी व नगदी था जिसे ले गए।होश आने पर हार्दिक ने अपने पिता को मोबाइल से सूचित किया तब थाना को सूचना दी गई

सुबह पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एस डी ओ पो आर के शुक्ला, थाना प्रभारी सतीश मिश्रा अपने साथ खोजी कुत्ता लेकर पहुंचे और जांच सुरु कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ