Sidhi News: 6 महिला बहुद्देशीय कार्यकर्ता को किया गया निलंबित
सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी.एल. मिश्रा ने बताया कि 14 जुलाई बुधवार को पूर्व से नियोजित आयरन सुक्रोज शिविर समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सुनिश्चित किया गया था। जिसकी जिम्मेदारी समस्त मैदानी कार्यकर्ता, आशा, आशा सहयोगी एवं महिला बहुद्देशीय कार्यकर्ता को सौंपी गई थी लेकिन दिनांक 14 जुलाई को कुसमी विकासखंड की 6 ए एन एम कार्यकर्ता बिना किसी पूर्व सूचना के और बिना मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के जिला मुख्यालय में पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित कर दिया गया है। सीएमएचओ ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम, अभियान शिविर एवं सौंपी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन ना करते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के उपरांत ऐसी ही कार्यवाही की जाएगी अधीनस्थ समस्त कार्यकर्ता अपने मुख्यालय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ