Sidhi News: नियमितीकरण के मांग को लकेर संविदा अधिकार आंदोलन 2021 का मझौली से आगाज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: नियमितीकरण के मांग को लकेर संविदा अधिकार आंदोलन 2021 का मझौली से आगाज




Sidhi News:   नियमितीकरण के मांग को लकेर संविदा अधिकार आंदोलन 2021 का मझौली से आगाज


 मझौली। 
संविदा अधिकार आंदोलन प्रबंधन टीम तहसील मझौली के द्वारा आज 8 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को संविदा अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में संविदा कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक हड़ताल की शुरुआत जिले के मझौली ब्लाक से की गई। हड़ताल का प्रमुख मुद्दा नियमितीकरण है ।अपनी जायज मांगो को लेकर प्रदेश भर के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंदोलन का रुख अपना रहे है।अधिकारी ,कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।जिसका आगाज आज मझौली से  किया गया। सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर शासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते पूरा दिन ऑफिस में काम करते रहे। इस आंदोलन में मुख्य रूप  चंद्रकांत सिंह,अरविंद तिवारी ,आजाद बहादुर सिंह,  विनय पांडे,  सुनील तिवारी, रामसुजान गुप्ता, राजन मिश्रा उमेश मौर्य, सुदीप सिंह, सुनील यादव श्रीनिवास साकेत आदि जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफिसों के काली पट्टी बांध कामकरते हुए शासन के प्रति विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलन का संकेत दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ