Sidhi News: बड़ी कार्यवाही: अवैध रूप से 154 बैग भंडारित आर्गेनिक खाद जब्त
सीधी।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सीधी के द्वारा गठित जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय गुण नियंत्रण के लिए गठित दलों द्वारा लगातार जिले में जांच की जा रही है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज व खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सामग्रियों के नमूने लेकर जांच में भेजे जा रहे हैं। जांच में नमूने के अमानक पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मंगलवार को पूर्वांचल इंडिया एग्रीकल्चर सलूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी द्वारा ग्राम लाली माटी में पंकज प्रभात सिंह के घर में डीसी कॉपोस्ट नीम खली एवं अंडी खली का 109 बैग (प्रति बैग 50 किलोग्राम) तथा सुपरजाइम 45 बैग (प्रति बैग 10 किलोग्राम) अवैध रूप से भंडारित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर आर के सिंह सहायक संचालक कृषि के नेतृत्व में एसएडीओ के पी पटेल, जय सिंह के संयुक्त दल द्वारा मौके पर उपस्थित होकर छापा डाला गया, जिसमे विक्रेता द्वारा किसी प्रकार का वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके उपरांत संयुक्त दल वैधानिक कार्यवाही एवं सैम्पलिंग की गई। इसके साथ ही पूरी सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
सहायक संचालक कृषि आर के सिंह ने बताया कि खाद एवं बीज गुण नियंत्रण के लिए जिले में लगातार कार्यवाही जारी रखी जायेगी। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि खाद एवं बीज को केवल पंजीकृत व्यापारियों से ही खरीदें तथा खरीदते समय आदान सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने नजदीकी कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें।
0 टिप्पणियाँ