MP News : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हम पूरी तरह से तैयार: मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल।
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि हम कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भगवान न करे बच्चे कभी संक्रमित हों, लेकिन अगर ऐसी परिस्थिति आती भी है तो जिला चिकित्सालय जबलपुर में बच्चों के एडमिशन, उनके खेलने और उनकी माताओं के रहने की अच्छी व्यवस्था है। यहाँ बच्चों के वार्ड में उपचार के लिए जरूरी उपकरणों का इंतजाम भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जबलपुर के सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) पहुँचकर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये किये गये इंतजामों औरतैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहाँ बच्चों के बेहतर उपचार के लिये अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों और संसाधनों से युक्त नवनिर्मित 20बिस्तरीय हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट का लोकार्पण किया। साथ ही करीब दो करोड़ 12लाख रूपये की लागत से बनने वाले 20बिस्तरीय आई.सी.यू. वार्ड के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व से निर्मित 13बिस्तरीय गहन चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने बताया कि बच्चों के 13बिस्तरीय मौजूदा आई.सी.यू. वार्ड का उन्नयन कर 20बिस्तर और बढ़ाये जा रहे हैं। अब जिला चिकित्सालय में 33आई.सी.यू. बेड हो जायेंगे। प्रत्येक बिस्तर में मल्टीपैरा मॉनिटर, वेंटीलेटर, बेड साइड एक्सरे मशीन आदि की व्यवस्था की जायेगी।
20 बिस्तरीय एच.डी.यू. वार्ड
बच्चों के बेहतर इलाज के लिये बने 20बिस्तरीय एच.डी.यू. वार्ड में बच्चों के उच्च उपचार के लिये मल्टीपैरा मॉनिटर, हाईफ्लो ऑक्सीजन मशीनें, सी-पेप, वाईपेप, हाईफ्लो नेजल कैन्युला, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं आई.सी.यू. बिस्तर स्थापित किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड काल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर की गई तैयारियों की छायाचित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री अशोक रोहाणी और विधायक श्री विनय सक्सेना, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर एवं श्री शरद जैन, आयुक्त नि:शक्तजन श्री संदीप रजक, संभागायुक्त श्री बी. चन्द्रशेखर, आई.जी. श्री भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. संजय मिश्रा और सी.एम.एच.ओ. डॉ. रत्नेश कुररिया मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ