MP News: जेब में रखी मोबाइल पर अचानक आने लगी आवाज, हाथ में लेते ही हुआ ब्लास्ट, युवक बुरी तरह झुलसा
एक युवक को जेब मोबाइल रखना महंगा पड़ गया, वह पैंट के जेब मे मोबाइल रखा था जिससे अचानक आवाज आने लगी जैसे ही वह मोबाइल को हाथ मे पकड़ा वह ब्लास्ट हो गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया, डाक्टर के अनुसार वह 25 प्रतिशत जल चुका है।
यह घटना उज्जैन जिले की नागदा तहसील का है. यहां एक युवक के पॉकेट में रखा फ़ोन अचानक ब्लास्ट होने से युवक का हाथ व पैर बुरी तरह जल गये. युवक को एक सैनिक व अन्य राहगीरों ने तत्काल उपचार के लिए नजदीकी नागदा स्थित शासकीय अस्प्ताल में भर्ती करवाया. जहां युवक का उपचार जारी है.
मैंने देखा उससे पहले ही उसमें आग लग गई और ब्लास्ट हो गया, जिससे मेरा पैर व हाथ जल गए.
8 माह पहले ही लिया था
दरअसल नागदा के दयानंद कॉलोनी निवासी दिनेश पिता अम्बाराम राठौर जो नागदा के ही एक अस्प्ताल में कैंटीन चलाता है. सुबह-सुबह कैंटीन खोलने ही निकला था, तभी इस हादसे का शिकार हो गया. दिनेश ने बताया कि उसके मोबाइल में ना ही सिम कार्ड लगा था ना ही उसने फोन रात भर चार्ज किया. जबकि इसे 8 माह पहले ही लिया था.
0 टिप्पणियाँ