MP News: नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया


MP News: नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया


भोपाल।
मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल ने आज राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण किया। प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री मोहम्मद रफीक ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश की निवृत्तमान राज्यपाल एवं वर्तमान में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष श्री कमलनाथ, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री श्री विजय शाह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महनिदेशक श्री विवेक जौहरी, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा आदि उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह का प्रारंभ एवं समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इसके बाद राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल को सम्मान गारद द्वारा सलामी दी गई।

राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल का जन्म एक जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ था। वे गुजरात के नवसारी से पाँच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रहे। उन्होंने 27 वर्ष तक विधायक के रूप में कार्य किया है। वे वर्ष 1997 से 2002 तक आदिम जाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री तथा वर्ष 2002 से 2012 तक आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ