MP News: मंच से गिरे मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री तोमर, आई अंदरूनी चोंटे
ग्वालियर (gwalior) में एक सरकारी कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) मंच से नीचे गिर गए हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. समारोह के दौरान 10 फीट चौड़े मंच 25 लोग बैठे हुए थे. मंच पर उस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (central minister narendra singh tomar), प्रदेश मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर भी मौजूद थे.
वहीं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अचानक बैलेंस बिगड़ा और मंच से नीचे गिर गए. उन्हे अंदरूनी चोट लगी है. जिस के बाद तत्काल उन्हे अस्पताल ले जाया गया.
ग्वालियर में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के दफ्तर का उद्घाटन हो रहा था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा भी मंच पर मौजूद थे. मंच करीब 10 फुट चौड़ा था जिस पर 25 लोग बैठे हुए थे.
चर्चा में रहते हैं मंत्री
प्रद्युम्न सिंह हमेशा अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहते हैं. वो अपने सफाई अभियान के लिए जाने जाते हैं. दो दिन पहले ही भोपाल में बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर ट्रांसफार्मर के पास जंगली घास देखकर उन्होंने खुद ही उसे उखाड़ दिया था. सरकारी दफ्तरों में शौचालयों में गंदगी देखकर उसे भी साफ कर देते हैं. बिना हेलमेट स्कूटर चलाने पर खुद ही थाने जाकर अपना चालान कटवाया था और बेटे के गलती करने पर उससे पुलिस वालों के सामने माफी मंगवायी थी.
0 टिप्पणियाँ