MP News: आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोंगो की हुई मौत,11 बकरियां और भैंस भी आई चपेट में
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. TV 9 भारतवर्ष में छपी खबर के मुताबिक बिजली गिरने से रविवार को ही एक युवती और दो बच्चों की मौत हो गई थी. सोमवार को करैरा के गांव सड़े में दोपहर करीब 2 बजे दो और महिलाओं की बिजली गिरने से मौत हो गई है. जिस वक्त महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिरी उस समय दोनों महिलाएं खेत में भैंस चरा रही थी.
करैरा के बरौदी गांव में शुभम लोधी की बिजली गिरने से मौत हुई है. जबकि उसके साथी संजीव लोधी, निपुण लोधी और राज लोधी घायल हो गए हैं. ये सभी किशोर एक पहाड़ी पर बकरियां चरा रहे थे.
जिस समय हादसा हुआ उस समय मृतक शुभम लोधी चट्टान पर खड़ा था. जबकि अन्य साथी चट्टी की आढ़ में छिपे थे. वहीं बिजली गिरने से 11 बकरियां भी मर गईं हैं.
पेड़ के नीचे खड़ा था नाबालिग:-
पोहरी तहसील के गांव बमरा में जयसिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है. जयसिंह घर के बाहर पेड़ के नीचे खड़ा था. यहीं बिजली गिरने से जयसिंह झुलस गया. परिजन जयसिंह को लेकर शिवपुरी अस्पताल भी आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
0 टिप्पणियाँ