MP Education News: आरटीई(RTE) के तहत आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि सोमवार तक बढ़ाई गयी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP Education News: आरटीई(RTE) के तहत आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि सोमवार तक बढ़ाई गयी

MP Education News: आरटीई(RTE) के तहत आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि सोमवार तक बढ़ाई गयी


भोपाल
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत, सत्र 2021-22 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन को सत्यापन केन्द्र में जाकर सत्यापन कराने की अंतिम तिथि सोमवार, 12 जुलाई 2021 तक बढ़ाई गई है। पहले यह 10 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि कोरोना संकटकाल की किन्ही परिस्थितियों के कारण कोई पात्र बच्चे का आवेदन सत्यापन से वंचित न रह जाये इसे ध्यान में रखते हुये आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। सभी सत्यापन अधिकारियों को 12 जुलाई 2021 तक सत्यापन कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए है।

उल्लेखनीय है कि सत्र 2021-22 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2021 निर्धारित थी, जिसमे 2 लाख 84 हजार सीटों के विरूद्व लगभग 1 लाख 99 हजार ऑनलाइन आवदेन प्राप्त हुये है। सत्यापन केन्द्र में जाकर सत्यापन कराने की अंतिम तिथि पहले 10 जुलाई 2021 निर्धारित थी इसमे बहुत अधिक संख्या मे लोगो ने सत्यापन करा लिया है। 10 जुलाई 2021 को सायं 05 बजे तक की जानकारी अनुसार 1 लाख 72 हजार बच्चों ने सत्यापन करा लिया है। पालकों और अभिभावकों को 12 जुलाई 2021 तक सत्यापन का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है इसके पश्चात सत्यापन कार्य बंद कर दिया जाएगा और सत्यापन में पात्र पाये गये बच्चों को आनलाइन लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ