MP Board Result:हाई स्कूल परीक्षा परिणाम वर्ष 2021 घोषित,मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली भांजियों और प्रिय भांजों को बधाई देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेग्यूलर परीक्षाओं में व्यावधान आया। मुझे चिंता थी कि आपका साल खराब न हो। इसलिए यह तय किया कि बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरा है, उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरे आज उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आप आगे प्रगति करते रहें, लगातार आगे बढ़ें, भगवान के चरणों में यही मेरी प्रार्थना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी वर्ष 2021 के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों के लिए आपने संदेश में यह बात कही।
और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए खुला है विकल्प
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, जो विद्यार्थी यह चाहते हैं कि और बेहतर परीक्षा परिणाम लाएं, उनके लिए विकल्प खुला है। एक सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 के बीच परीक्षाएँ आयोजित की जायेंगी। विद्यार्थी अपनी तैयारी करें, ऑनलाइन फार्म भरें।
ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है, पर स्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं। लेकिन कई दिनों से स्कूल नहीं खुले। ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं हो सकती। आखिर विद्यालय विद्यालय होते हैं। इसलिए महाविद्यालय, विद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया हम प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया तय की जा रही है।
कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन जरूरी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एक ध्यान रखना जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर पर हमारी नजर है, तैयारी भी सब कर रहे हैं। लेकिन आप कोरोना के संक्रमण को रोकने अनुकूल व्यवहार करते रहें। यह बहुत जरूरी है।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से कक्षा 10वीं का रिजल्ट किया।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि आज माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जो हमने कोरोना काल के कारण से विशेष मूल्यांकन पध्दति के आधार पर किया था उसका रिजल्ट घोषित किया गया है। मैं प्रदेश के समस्त विद्यार्थियों को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
कोरोना के कारण से पिछले वर्ष विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी। ऐसे में हमारे सामने जो सबसे अच्छा विकल्प था उस विकल्प का हमने वैज्ञानिक पध्दति से परीक्षण करके परीक्षा परिणाम घोषित किया है।
सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया जा रहा है। प्रथम श्रेणी के विद्यार्थियो की संख्या 3 लाख 56 हजार से कुछ अधिक, द्वितीय श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों की संख्या 3 लाख 97 हजार 6 सौ छब्बीस, तृतीय श्रेणी के विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 59 हजार 8 सौ 71 है।
जो भी विद्यार्थी इस परीणाम से असंतुष्ठ है वो अपने अंकों को देख सकते हैं, पध्दति को देख सकते हैं। जो विद्यार्थी अभी पास हुए हैं उन विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए पात्रता दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ