Modi Cabinet Expansion :43 मंत्रियों में 32 को पहली बार कैबिनेट में मिली जगह
नई दिल्ली।
नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट का बुधवार को विस्तार किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई है, जिसमें 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्री शामिल हैं. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायणे राणे, वीरेंद्र कुमार, अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र सिंह कैबिनेट मंत्री बनाए गए. वहीं, आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर सहित 12 मंत्रियों ने इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा. बताते चले कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्रालय संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान को अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गयी है
कद्दावर रहे लेकिन केंद्र में पहली बार
नारायण राणे- कभी शिवसेना के बड़े नेता रहे राणे 1999 में करीब 9 महीने तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे
बाद में कांग्रेस में शामिल हुए और महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री रहे. साल 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए और कुछ समय बाद राज्य सभा सदस्य बने. वह पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं.
आरसीपी सिंह- JDU के अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. राज्य सभा सदस्य अपनी पार्टी के कोटे से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में इकलौते सदस्य हैं. पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे सिंह कुछ महीने पहले ही JDU के अध्यक्ष बने थे.
भूपेंद्र यादव- भाजपा के कद्दावर नेता और पार्टी की चुनावी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भूपेंद्र यादव भी पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. वह पेशे से वकील हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.
पशुपति पारस- LJP (पारस गुट) के नेता पशुपति पारस भी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हुए हैं. इससे पहले उनके भाई रामविलास पासवान मोदी सरकार में मंत्री थे जिनका पिछले साल निधन हो गया था.
इनको भी मिला पहली बार मौका
एसपी सिंह बघेल, अश्विनी वैष्णव (रिटायर्ड IAS अधिकारी), राजीव चंद्रशेखर, शोभा कारंदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जारदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, कौशल किशोर, बीएल वर्मा, अजय भट्ट, अजय कुमार, चौहान देवूसिंह, भगवंत खूबा, भारती पवार, पंकज चौधरी, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, एल मुरुगन, निशीत प्रमाणिक, ए नारायणस्वामी, कपिल पाटिल, राजकुमार रंजन सिंह, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड, बिश्वेसर टुडू और जॉन बारला भी पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं.
ये पहले भी रहे हैं मंत्री
जिन मंत्रियों ने बुधवार को शपथ ली उनमें डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मनडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर और अनुप्रिया पटेल ही ऐसे मंत्री हैं जो पहले भी केंद्रीय मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं.
0 टिप्पणियाँ