सीधी: विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की प्रतिनियुक्ति हेतु करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त
जिला परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि संचालक, राज्य षिक्षा केन्द्र भोपाल के पत्र दिनांक 14.11.2019 में वर्णित निर्देष एवं पत्र दिनांक 14.06.2021 के अनुरूप विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनषिक्षक के अवषेष पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किये जाने हेतु दावा-आपत्ति उपरांत दिनांक 12.07.2021 को प्रकाषित उच्च श्रेणी षिक्षकों, माध्यमिक षिक्षकों तथा अध्यापकों में से प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक षिक्षक, दिनांक 03.08.2021 तक कार्यालय जिला षिक्षा केन्द्र सीधी में, अपना पंजीयन आवेदन निर्धारित प्रपत्र में सायं 4 बजे तक अपनी योग्यता तथा सेवा से सम्बन्धित अभिलेख यथा नियुक्ति आदेष, संविलियन आदेष, पदोन्नति आदेष, माध्यमिक षिक्षक के पद पर संविलियन आदेष की प्रति सहित प्रस्तुत कर सकेगें।
दिनांक 03.08.2021 तक अपना पंजीयन आवेदन प्रस्तुत करने वाले आवेदकों की वरीयता सूची तैयार की जाकर दिनांक 04.08.2021 को सुबह 11 बजे से विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनषिक्षक के अवषेष पदों की पूर्ति हेतु काउन्सलिंग जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान सीधी में आयोजित की जायेगी। वरीयता अनुसार प्रथमतः उच्च श्रेणी षिक्षकों की काउन्सलिंग की जायेगी।
अतः उक्तानुसार प्रकाषित अन्तिम सूची में सम्मिलित उच्च श्रेणी षिक्षक, माध्यमिक षिक्षक तथा अध्यापकों से अपील की जाती है कि विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक, जनषिक्षक के अवषेष रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक आवेदक अपना पंजीयन सेवा अभिलेख सहित दिनांक 03.08.2021 तक अनिवार्यतः कार्यालय जिला षिक्षा केन्द्र सीधी में प्रस्तुत करें व दिनांक 04.08.2021 को काउन्सलिंग हेतु डाइट सीधी में सुबह 11 बजे उपस्थित होना सुनिष्चित करें ।
0 टिप्पणियाँ