ज्वेलरी शॉप डकैती कांड: तीसरे दिन भी चोरी का नहीं लगा कोई सुराग,जायजा लेने पहुंचे आईजी और डीआईजी
तत्परता के साथ कार्यवाही के दिए निर्देश
सीधी/ मझौली।
मामला मझौली थाना अंतर्गत ब्लॉक कॉलोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में संचालित गीता ज्वेलर्स शॉप में हुई विगत 2 जुलाई की देर रात्रि चोरी का है जहां से नगदी सहित भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात चोरों द्वारा पार कर दिया गया है जिसकी खोजबीन में एसपी एडिशनल एसपी सीधी सहित जिले भर के थाना चौकी प्रभारी के साथ पुलिस बल जुटा हुआ है । पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत द्वारा एडिशनल एसपी अंजू लता पटेल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की 8 टीम गठित कर चोरी की पता लगाने के लिए लगा दी गई है।
जो मझौली क्षेत्र के संदिग्धों को बारी बारी से रियासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है किंतु तीन दिवस बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन को सफलता हाथ नहीं लगी। प्रभाव शील घराने में हुई करोड़ों की चोरी के वारदात को दृष्टिगत रखते हुए आईजी रीवा उमेश जोगा, एवं डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह आज लगभग 2 बजे के करीब मझौली थाने पहुंचकर घटित चोरी की वारदात के बारे में जानकारी लिए तथा पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत एडिशनल एसपी अंजू लता पटले एसडीओपी कुसमी मझौली आर के शुक्ला थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा आदि के साथ पीड़ित के घर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिए साथ ही कुंदन मोटर हीरो एजेंसी जिसके सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फुटेज रोड से भागते हुए खागोली गई है तथा घने जंगल जहां पर संदिग्धों के भागने एवं सामान पड़े होने की अपुष्ट जानकारी मिल रही है उस स्थल का भी जायजा लिया गया है साथ ही पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द हुई चोरी का पता लगाने की निर्देश दिए हैं। इस दौरान आईजी डीआईजी के साथ पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत, एडिशनल एसपी अंजू लता पटले, एसडीओपी कुसमी मझौली आर के शुक्ला थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा के साथ जिले भर से थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ