हाई कोर्ट के आदेश के बाद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटी स्टाफ नर्सेस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाई कोर्ट के आदेश के बाद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटी स्टाफ नर्सेस



हाई कोर्ट के आदेश के बाद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटी स्टाफ नर्सेस


शहडोल।
 हाई कोर्ट के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश की स्टाफ नर्स अब हड़ताल खत्म कर अपने अपने काम पर वापस आ गई हैं। शहडोल में भी पिछले कई दिनों से चली आ रही स्टाफ नर्सों की हड़ताल खत्म हो गई है। गुरुवार को सुबह सभी ने सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने अपने वार्ड में काम को संभाल लिया है। नर्सेज एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष तरूणी रॉड्रिक ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया कि वे हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर वापस जाएं जिसके बाद हम सब वापस आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल कि 130 स्टाफ नर्स अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर थीं। बुधवार की शाम को जब कोर्ट ने निर्णय दिया और यह कहा कि हड़ताल इस समय उचित नहीं है अपने काम पर वापस जाएं तो इसके बाद सभी स्टाफ नर्स अपने अपने काम पर वापस आ गई हैं। एसोसिएशन की सचिव जॉन जोसेफ तथा सह सचिव सरिता शर्मा ने बताया है कि सभी स्टाफ नर्स अपने अपने काम पर वापस आ गई हैं और अपने-अपने विभाग को संभाल लिया है। गौरतलब है कि नर्सों की हड़ताल के चलते जिला अस्पताल की व्यवस्था पटरी से उतर गई थी और किसी तरह निजी नर्सिंग कॉलेज के पैरामेडिकल स्टाफ तथा जिला अस्पताल में भर्ती नई स्टाफ नर्सों से काम लिया जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ