श्रमिक कालोनियों की हालत बदतर
शहडोल।
धनपुरी में एसइसीएल कंपनी बोर्ड के सदस्यों ने श्रमिक कालोनियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदस्य यह देखकर आश्चर्यचकित हो गए कि इतनी बडी राशि खर्च होने के बाद भी कालोनियों की ऐसी हालत है। वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सर्वप्रथम अमलाई कॉलोनी पहुंचे यहां पर तो स्थिति काफी चिंताजनक देखी। सदस्यों ने सिविल विभाग से सवाल कर डाले कि इस हालात के लिए जिम्मेदार कौन हैं मौके पर मौजूद सिविल विभाग के अधिकारी बातों को टालमटोल करते रहे और जवाब देने की जगह सफाई देने में लग गए लेकिन सदस्यों ने किसी भी बात पर भरोसा नहीं किया और उनका एक ही कथन था कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिलने के लिए जो बातें कही जाती है वह यहां पर नजर क्यों नहीं आ रही है। आज के निरीक्षण के मौके पर कंपनी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सम्पत शुक्ला इंटक, महेश श्रीवास्तव सीटू ,बजरंगी शाही एचएमएस ,अजय विश्वकर्मा एटक, टिकेश्वर सिंह राठौर बीएमएस के साथ एरिया वेलफेयर बोर्ड के सदस्य और कालरी के अधिकारी मौजूद रहे। कंपनी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य निरीक्षण के लिए रूंगटा कॉलोनी पहुंचे जहां पर दो स्थिति और भी चिंताजनक दिखी। सफाई व्यवस्था के साथ-साथ यहां कई समस्याएं थीं जो कि सिविल विभाग के द्वारा किए गए कामों की जमीनी हकीकत को दिखा रहा था। कॉलोनी में सफाई का हाल जैसे का तैसा ही था लेकिन यहां पर डिसेंट हाउस के नाम पर जो काम किए गए थे वह भी नियमों को दरकिनार करते हुए किया गया । यहां कई क्वार्टर ऐसे थे जहां पर काम होने के बाद भी समस्या जस की तस ही नजर आ रही थी। कालोनियों का निरीक्षण करने के बाद कंपनी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य अमराडंडी एवं चीफ हाउस कॉलोनी पहुंचे पर यहां पर तो समस्या जो थी उसे तो सदस्यों ने देखा लेकिन जब कर्मचारियों से बातें कर उन्हीं से बातें की तो कर्मचारियों का गुस्सा फूट पडा । मौके पर ही कॉलोनी में निवासरत कर्मचारी ने सदस्यों को बताया कि गर्मी के मौसम में यहां पर पानी की समस्या काफी विकराल थी कई बार ज्ञापन दिए गए ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इसके बाद भी इस स्थिति में किसी प्रकार से सुधार होता हुआ नजर नहीं आया।
0 टिप्पणियाँ