नियमित कार्य एवं निश्चित मानदेय के लिए सीएफटी ने सौप ज्ञापन
मझौली।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान( एसबीएम) में वर्ष 2014 से कार्यरत स्वच्छाग्राही, प्रेरक एवं सहजकर्ता संगठन द्वारा प्रदेश भर में नियमित कार्य व निश्चित मानदेय दिलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम ब्लॉक स्तर पर प्रदेश संगठन के द्वारा ज्ञापन पत्र सौंपे जाने का आवाहन किया गया था प्रदेश संगठन के आवाहन पर मझौली संगठन द्वारा दी संकुल सहजकर्ता सेक्टर खड़ौरा कृष्ण लाल पयासी, ताला रामसजीवन कचरे की अगुवाई में दर्जनभर से अधिक स्वच्छाग्राही जनपद कार्यालय मझौली पहुंच मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली एम एल प्रजापत को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। सौपे गए ज्ञापन पत्र में वर्णित किया गया है कि 2 अक्टूबर 2014 से हम लोग प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छ भारत मिशन में कार्य करते हुए देश को खुले में शौच मुक्त कराया परंतु नवीन कार योजना के अंतर्गत हम लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है हमारे हिस्से का कार्य अन्य संगठनों को दिया जा रहा है जबकि हम लोग बिना मानदेय के लगनशीलता व ईमानदारी के साथ कार्य किया है साथ ही संक्रमण काल में संक्रमण के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के माध्यम से पंचायत स्तर पर घर-घर स्वास्थ्य सर्वे, प्रवासी श्रमिकों के क्वॉरेंटाइन एवं जन जागरण अभियान में पूर्ण रूप से सहभागी रहे पूरे मध्यप्रदेश में 26000 हम स्वच्छाग्राही अपनी सेवाएं दे रहे हैं हम लोगों की प्रमुख मांगे नियमित कार्य निश्चित मानदेय, जल शक्ति विभाग में संविलियन, रोजगार गारंटी में मेट के रूप में नियमित कार्य, ग्रामीण विकास विभाग के आगामी भर्ती में संविलियन, तथा मोबालाइजर भर्ती में प्राथमिकता प्रदान किया जाना है।
0 टिप्पणियाँ