कमिश्नर व आईजी ने किया नए एसपी कार्यालय का उदघाटन
शहडोल।
कलेक्ट्रेट परिसर में ही एसपी कार्यालय का नया स्वरूप तैयार हो गया है जिसका उदघाटन सुबह मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ किया गया। कमिश्नर राजीव शर्मा ने इस नवीन भवन का पूजन किया। पं.सुशील शास्त्री एवं आचार्य वेदनारायण शुक्ल ने मंत्रोच्चार के साथ वैदिक परंपरा के अनुसार पूजन कराया। इस दौरान एडीजी जी जर्नादन, कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जिले के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारियों को भी विशेष तौर पर बुलाया गया था। सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर उदघाटन की प्रक्रिया शुरू हुई पहले कमिश्नर ने फीता काटा इसके बाद पूजन कार्यक्रम हुआ। बेहद आकर्षक ढंग से इस नए एसपी कार्यालय का निर्माण किया गया है। इस कार्यालय के निर्माण में कलेक्टर सतेंद्र सिंह की सुंदर सोच व एसपी की निर्माण कला के प्रति शानदार कल्पना उजागर होती है। इस कार्यालय में बेहद उम्दा फोटो गैलरी तैयार की गई है। इसके साथ ही ऑफिस के सभी दस्तावेजों को बेहतर ढंग से रखने की व्यवस्था की गई है। बीस साल पुराने रिकार्ड को संजोकर रखा गया है। किसी भी फाइल को खोज कर लाने में संबंधित स्टाफ को मुश्किल से तीस सेकेंड का वक्त लगेगा। उदघाटन के अवसर पर कमिश्नर व एडीजी ने हर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। बेहद कम समय में इस भवन का निर्माण हुआ है। इस मौके पर एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य, डीएसपी व्हीडी पांडेय, सोनाली गुप्ता, अखिलेश तिवारी, एसडीओपी भरत दुवे, भविष्य भास्कर, महाप्रबंधक एसईसीएल शंकर नागाचारी सहित तमाम अधिकारी व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ