आरटीई अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्देश जारी
आवेदक 4 से 11 अगस्त तक स्कूल चॉइस कर सकेंगे अद्यतन
सीधी।
द्वितीय चरण की लॉटरी 14 अगस्त को
------
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने जानकारी देकर बताया कि ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश की प्रथम चरण की प्रवेश की कार्यवाही संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार समाप्त हो चुकी है। प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया की समाप्ति उपरांत जिले में शेष रह गई रिक्त सीटों पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत पात्र आवेदकों को स्कूल आवंटित किया जाना है। इस हेतु संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आवेदकों व स्कूल संचालकों की ओर से पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही को लेकर विस्तृत व स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
वंचित समूह व कमजोर वर्ग के ऐसे सभी आवेदकों को, जिन्होंने आरटीई अंतर्गत निःशुल्क प्रवेश हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराया है तथा सत्यापनकर्ता अधिकारियों से अपने मूल अभिलेखों का सत्यापन भी कराया है और सत्यापन में आवेदक को पात्र ठहराया गया है किन्तु प्रथम चरण की आयोजित लॉटरी में उन्हें दिए गए विकल्पों में से कोई स्कूल आवंटित नही होने या जो स्कूल उन्हें आवंटित हुई है वह उनकी पसंद की स्कूल नही होने या चालू शिक्षा सत्र में स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल संचालित नही करने का निर्णय लेने के कारण ऐसे बन्द स्कूल में सीट आवंटित होने जैसे वास्तविक कारणों की वजह से प्रवेश नही ले पाए हैं, को सूचित किया गया है कि वे 4 अगस्त से 11 अगस्त 21 के मध्य 14 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली द्वितीय चरण की लॉटरी में शामिल होने हेतु आरटीई पोर्टल पर अपनी स्कूल चॉइस को अद्यतन करें।
0 टिप्पणियाँ