बिजली कटौती से किसानों और जनता की परेशानी असहनीय,
यूथ कांग्रेस मशाल यात्रा के साथ पटपरा डीसी का करेगी घेराव
सीधी।
क्षेत्र में बिजली की सप्लाई में आये दिन होने वाली कटौती और किसानों तथा जनता को होने वाली परेशानी को लेकर चुरहट यूथ कांग्रेस के द्वारा 10 जुलाई को मशाल यात्रा के साथ पटपरा डीसी का घेराव करेगी।उक्त जानकारी देते हुए आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया है कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेंद्र सिंह डब्बू,यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह और यूवा नेता सौरभ सिंह से चर्चा करके घेराव करने का निर्णय लिया गया है उन्होंने बताया कि पटपरा डीसी का मनमाना रवैया है और इससे किसान एवं आम जनता परेशान और त्रस्त है।क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।क्षेत्र की बिजली संबधी मांगो को लेकर पटपरा डीसी का घेराव करेगी।
यूथ कांग्रेस की मांग है।
1.विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है बंद हो|
2. 24 घंटे में से औसतन 10 घंटे विद्युत मिले।
3.पटपरा चौराहे मे स्ट्रीट लाइट लगी है वो काफी दिन से बंद उसे ठीक कराई जाए या नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। 3.जले हुए ट्रांसफार्मर बदलें जाए।
4.गिरे टूटे एवं टेढ़े विद्युत पोल तत्काल ठीक कराया जाये।
5.लो वोल्टेज की समस्या तत्काल हल हो और जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ वहां विद्युतीकरण हो।
6.मीटर रीडर की कमी है क्षेत्र मे उनकी भर्ती हो और मीटर रीडिंग के हिसाब से बिजली का बिल दिया जाए मनमाना बिल वसूलना बंद हो।
इन सभी मांगों को लेकर यूथ कांग्रेस चुरहट कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मशाल यात्रा के साथ पटपरा डीसी का घेराव करेगी।
0 टिप्पणियाँ