रिंकू सिंह ने रेत माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा,माफियाओं से मिलीभगत करके रेत चोरी कराने वालों पर जल्द गिरेगी गाज
भोपाल।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करके करोड़ों रुपये की लूट का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ भ्रष्ट कारिंदों की शह पर चल रहे इस गोरखधंधे और लूट के खिलाफ जिले के जागरुक लोग आवाज भी उठा रहे हैं लेकिन कुछ भ्रष्ट कारिंदों की कुटिलता के कारण इस भर्रेशाही पर रोक नहीं लग पा रही है। वंशिका ग्रुप जैसे रेत माफिया नदियों को खोखला करके करोड़ों रुपये की रेत लूटकर शासन को भारी आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे हैं लेकिन कुछ जिम्मेदारों की अकर्मण्यता इतनी अधिक प्रभावी है कि वह अपने पद के लिये ही बोझ बन गए हैं। इन परिस्थितियों में ब्योहारी क्षेत्र के कद्दावर नेता और समाजसेवी वीरेश सिंह रिंकू ने पूरे दम खम के साथ रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके कारण माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। रिंकू सिंह ब्यौहारी के लोकप्रिय और व्यापक जनाधार वाले नेता हैं तथा वह व्यापक जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्र और जिले में जल, जन, जंगल, जमीन और खनिज संपदा बचाने के लिये कृत संकल्पित हैं। रिंकू सिंह के बढ़ते ग्राफ के कारण द्वेषवस कुछ लोग रिंकू सिंह की छवि खराब करने और उन पर दबाव बनाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। ब्योहारी क्षेत्र के एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि रिंकू सिंह दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी हैं, उनका उद्देश्य जन हितैषी और सुविचारित है। ऐसे में रेत माफियाओं का विरोध करने के कारण रिंकू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना बहुत बड़ी मूर्खता है तथा इससे रिंकू सिंह विचलित होने वाले नहीं हैं। वहीं इस मामले में शहडोल के एक तेज तर्रात् किसान नेता का कहना है कि इस मामले में रिंकू सिंह के समर्थन में भरपूर मोर्चे बंदी की जायेगी और रेत माफियाओं से सांठगांठ रखने वालों के खिलाफ कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा, आईजी जी जनार्दन, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस तथा डीजीपी विवेक जौहरी से कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी। क्यों कि रिंकू सिंह का काम जन हितैषी और क्रांतिकारी है, रेत चोरी रोकने में योगदान देना सभी की जिम्मेदारी है।
0 टिप्पणियाँ