महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण
जबलपुर।
कोरोना के दौरान कोरोना वॉरियर्स ने अक खास भूमिका निभाई है। जब हर कोई घर में सुरक्षित महसूस कर रहा था, वहीं कोरोना वॉरियर्स सड़कों पर ड्यूटी कर रहे थे। हमारी जिंदगी की अहमियत हमें समझा रहे थे और हमारी सुरक्षा के लिए उन्होंने अपनों से दूर रहकर अपना दायित्व पूरा किया. ऐसे वॉरियर्स को धन्यवाद किया गया और उन्हें बधाई दी गई। मौका था ब्राह्मण महिला परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम का, इसमें सभी सदस्यों ने कोरोना वॉरियर्स के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही जिन लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए अपनी जिंदगी हार गए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सभी सदस्यों ने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। प्राण वायु देने वाली ऑक्सीजन की कितनी अहमियत है यह वर्तमान परिस्थितियों ने लोगों को बखूबी बता दिया है। इस तरह से हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है। दूसरों के घरों में लगे फलदार वृक्ष सिर्फ हमें अपनी ओर आकर्षित ही नहीं करते हैं, बल्कि हमारे आसपास के वातावरण में हरियाली देने के साथ ही शुद्ध हवा भी देते हैं। जो हर किसी के लिए अच्छा है। स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध वातावरण का होना बेहद जरूरी है। इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। सभी सदस्यों ने मिलकर विजयनगर स्थित साईं पार्क में 21 पौधे लगाए। कार्यक्रम की आयोजिका सुनीता शर्मा रहीं। अध्यक्ष कविका रिछारिया ने पौधों की अहमियत के बारे में बताया साथ ही कार्यक्रम को आगे भी करने की बात कही। इस अवसर पर कल्पना तिवारी, प्रज्ञा दुबे, श्वेता दुबे, संगीता, नीति, कल्पना शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ