साध्वी सरस्वती जी ने गायत्री कला नवांकुर साहित्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को दीं ढेर सारी शुभकामनाएं
रीवा ।
गायत्री-कला नवांकुर साहित्य प्रतियोगिता 2021 द्वितीय आयोजन वर्ष अपनी सफलता को प्राप्त हुआ ।
प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाएगी 'गायत्री - कला नवांकुर साहित्य प्रतियोगिता'
इस प्रतियोगिता की रूपरेखा पिछले वर्ष यानी कि 6 मई 2021 को तैयार की गई प्रथम आयोजन 3 जून 2020 से आरंभ होकर 3 जुलाई 2020 तक चला, प्रथम वर्ष के आयोजन में 63 प्रभावियों ने भाग लिया, प्रथम वर्ष की प्रतियोगिता में पूरे विंध्य क्षेत्र से कुल 27 जजों की टीम बनाई गई, प्रतियोगिता के चारों चरण (लिखित, ऑडियो, वीडियो एवं लाइव काव्य पाठ) में सात-सात जजों की एक रखी गई, जिसमें जजों द्वारा सर्वसम्मति से अंकित त्रिपाठी (रीवा) प्रथम स्थान दिव्यांशु बडगैंयाॅं (झुकेही,सतना) द्वितीय स्थान, एवं प्रखर द्विवेदी (पहाड़ी,रीवा) को तृतीय स्थान प्रदान किया गया ।
इस वर्ष की प्रतियोगिता का आयोजन भी 13 जून 2021 से फेसबुक 'पेज आपके ऑंगन की तुलसी' पर काया गया, जिसमें प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा विंध्य क्षेत्र के बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी द्वारा किया गया,इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहा,13 जून 2021 से 23 जून 2021 तक इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन रखा गया । युवा पत्रकार एवं संरक्षक युवा एकता परिषद रीवा, पंडित सचिन शर्मा 'सूर्य' ने फेसबुक पेज ('आप के ऑंगन की तुलसी') के माध्यम से समस्त युवाओं का प्रतियोगिता हेतु आवाहन किया, इस प्रतियोगिता में देश भर से पुल 83 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा गीता दर्ज करवाई ।
आपको बता दें, इस वर्ष की प्रतियोगिता में 8 जजों की टीम बनाई गई, जिसमें कान्ताप्रसाद 'कमल' जी इंदौर, जगजीवन लाल तिवारी 'कक्का' जी रीवा, डॉ. प्रणय जी,बांदा, राकेश मिश्रा 'सरयूपारीण' जी, दिल्ली, रामसखा नामदेव जी, शहडोल डॉ. विकल जी, सीधी, समीक्षा सिंह जादौन जी,अलीगढ़ उत्तर प्रदेश एवं सुदामा शरद जी, सतना से निर्णायक मंडल की भूमिका में उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता मुख्य तीन चरणों में आयोजित की गई, प्रथम चरण लिखित प्रतियोगिता, द्वितीय चरण वीडियो काव्य पाठ एवं तृतीय चरण फेसबुक पेज आपके ऑंगन की तुलसी पर ऑनलाइन काव्य पाठ द्वारा रखी गई, लिखित एवं वीडियो काव्य पाठ के माध्यम से 15 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें -- पुनीत पांचाल फरीदाबाद, प्रीति त्रिपाठी नई दिल्ली, ललित कुमार जैन खेड़ी, शिवेंद्र मिश्रा 'शिव' उत्तर प्रदेश, गीता गुप्ता मन उत्तर प्रदेश, मोहम्मद निहाल 'रज़ा' लखीमपुर खीरी, पलक प्रेरणा लखनऊ उत्तर प्रदेश, दीपावली दिया रीवा, संदीप कुशवाहा सतना, अंकित त्रिपाठी रीवा, प्रखर द्विवेदी रीवा, मनीष कुमार मन इंदौर, पूजा तिवारी रीवा, प्रियंका मिश्रा विजयराघवगढ़, सूरज कुमार छतरपुर, रहे, चयनित 15 प्रतिभागियों का लाइव कार्य पाठ रखा गया, पूर्णं निष्पक्ष रूप से निर्णय लेने के उपरांत निर्णायकों द्वारा मुख्य 5 प्रतिभागियों के नाम सुझाए गए जिनमें से प्रतिभागियों के अंक समकक्ष होने के कारण मुख्य 5 प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीं परम पूज्य साध्वी सरस्वती जी जिन के द्वारा (फेसबुक पेज आपके ऑंगन की तुलसी के माध्यम से) कार्यक्रम की पूर्णता की घोषणा एवं चयनित 5 प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की गई, जिसमें प्रथम स्थान(2500) प्रीति त्रिपाठी नई दिल्ली, द्वितीय स्थान(1500-1500) ललित कुमार जैन खेड़ी राजस्थान, तृतीय स्थान(1000-1000) शिवेंद्र मिश्रा 'शिव' उत्तर प्रदेश एवं प्रियंका मिश्रा विजय राघव गढ़ को प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन हेतु फेसबुक पेज आपके ऑंगन की तुलसी के सहायक कार्यकर्ता विंध्य क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवि उमाकांत जी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन विंध्य क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवयित्री क्रांति पांडेय जी द्वारा उनके बड़े भाई राहुल पांडेय जी की पुण्यतिथि में आयोजित किया गया जिसमें सहायक कार्यकर्ता की भूमिका में ओज के सुप्रसिद्ध कवि राजेश तिवारी, पुरास,रीवा; श्रृंगार कवि उमाकांत गुप्ता 'अपरिचित' बैकुंठपुर,रीवा एवं श्रृंगार कवि विनीत गौतम, बैकुंठपुर, रीवा, की रही ।
आपको बता दें,इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाना सुनिश्चित किया गया है,जिस के माध्यम से समस्त युवा रचनाकारों को अवसर प्रदान किए जाएंगे ।
0 टिप्पणियाँ