ज्वेलरी शॉप डकैती कांड: पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही जारी,पांचवे दिन भी नहीं लगा सुराग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वेलरी शॉप डकैती कांड: पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही जारी,पांचवे दिन भी नहीं लगा सुराग



ज्वेलरी शॉप डकैती कांड: पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही जारी,पांचवे दिन भी नहीं लगा सुराग 



सीधी।
जिले के मझौली थाना अंतर्गत मझौली नगर के गीता ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की डकैती के आरोपियों का कल पांचवे दिन भी कोई बड़ा सुराग नहीं लग पाया है। 
सीधी सहित अन्य जिलों की पुलिस द्वारा प्रदेश के तकरीबन 10 जिलों में लगातार की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से गिरफ्तारी से बचने के लिए डकैत पूरी तरह से भूमिगत हो चुके हैं। 
जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ सीधी सहित प्रदेश के तकरीबन 10 जिलों में संभावित स्थानों में छापेमारी कर डकैतों का पता लगानें में जुटे हुए हैं। मझौली क्षेत्र से लगे सभी जंगलों में भी पुलिस के द्वारा सर्चिंग की जा रही है। जिसके साथ ही पुलिस के द्वारा कुछ संदेहियों को पकड़ा गया है। जिनसे पूंछतांछ की जा रही है। किंतु अभी तक उक्त डकैती का कोई सुराग नहीं लगा है। 
बताते चलें कि जिले के तहसील मुख्यालय मझौली बाजार में संचालित गीता ज्वेलर्स में शनिवार की भोर में हथियारबंद नकाबपोश तकरीबन दर्जन भर डकैत पहुंचे और लाखों के जेवरातों एवं नकदी पार कर दी गई। बारदात को अंजाम देने से पूर्व हथियारबंद नकाबपोशों द्वारा दुकान में देर रात सो रहे सराफा व्यापारी मोहन सोनी के बेटे हार्दिक उर्फ सूरज को बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया। इस घटना से मझौली क्षेत्र के साथ ही समूचे जिले में सनाका खिंच गया है। 

♦️10 जिलों में पुलिस की टीमें कर रही हैं सर्चिंग

डकैती की विवेचना में प्रगति लाने के लिए रीवा जोन के आईजी उमेश जोगा एवं डीआईजी श्री कुशवाह भी मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के साथ ही एसपी पंकज कुमावत, एएसपी सुश्री अंजूलता पटले को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने से पुलिस को कई आरोपियों के फोटो ग्राफ्स भी मिल चुके हैं। 
पीडित व्यवसाई द्वारा की गई रिपोर्ट में अज्ञात आरोपियों द्वारा ले जाए गए जेवरों की कीमत नकदी शहीद तकरीबन डेढ़ करोड़ बताई गई है। 

सराफा व्यापारी के दुकान में हुई करोड़ों की डकैती को लेकर मानना रहा है कि जिस तरीके से डकैती को अंजाम दिया गया है वो किसी बडे गैंग व अपराधियों द्वारा घटना को घटित की गई है। चर्चा यह है कि इस तरीके से घटना के पूर्व अपराधी घटनास्थल की रैकी करते हैं और घटना को अंजाम देने के पूर्व आसपास की स्थितियों का अवलोकन करते हैं एवं स्थानीय लोगों की भी मदद लेते हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उक्त डकैती में स्थानीय बदमाशों की सहभागिता नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि इस घटना में स्थानीय जो लोग शामिल हैं वह भी पुलिस को पूरी तरह से चकमा दे रहे हैं। इस वजह से पुलिस की विवेचना सीधी जिले के साथ ही अन्य 10 जिलों में भी पहुंच चुकी है। आरोपियों के फोटोग्राफ्स भी पुलिस द्वारा जारी करने के साथ ही उनके ऊपर 50 हजार रुपए का ईनाम रखा गया है। जिससे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए कोई सुराग मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ