जिला ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक संपन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक संपन्न



जिला ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक संपन्न 


शहडोल।
 अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद शहडोल की मासिक बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। परिषद के जिलाध्यक्ष दया शंकर शुक्ला ने उपस्थित सदस्यों को जुलाई माह के अंत तक सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने का निवेदन करते हुए कहा, कोरोना महामारी की दूसरी लहर एक बड़ी विपदा में मानव समाज की त्रासदी के रूप में उभर कर आई है। इससे प्रभावित सभी परिवारों के प्रति ब्राह्मण एकता परिषद अपनी संवेदना के साथ खड़ा है। इसमें जो भी संभव है हम सब एक दूसरे की संपर्क में रहकर ही मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जीवन प्रक्रिया और सामाजिक विस्तार के बारे में हमें कार्य करना चाहिए। जुलाई माह में सदस्यता का लक्ष्य पूरा करते हुए के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। उन्होंने आगामी भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा मे परिषद, सतर्कता के साथ शामिल होने की बात कही। श्री शुक्ला ने गुना जिले में एक शिक्षिका द्वारा विप्र बंधुओं पर अनर्गल टिप्पणी की बात भी रखी ।परिषद के संयोजक प्रकाश तिवारी द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठ विधि, शिक्षा, युवा, व्यापार, महिला, चिकित्सा प्रकोष्ठों के नामों का चयन कर राज्य कमेटी को भेजे जाने तथा सदस्य देवेंद्र पांडे के द्वारा प्रस्तावित चयनित कन्याओं के के स्कूल फीस के बारे में बात रखा। जबकि वरिष्ठ सदस्य जयकिशन तिवारी द्वारा टीम बनाकर ब्लॉक स्तर पर सदस्यता प्रोत्साहन पर सहमति व्यक्ति की। सनत कुमार पांडे महामंत्री द्वारा सदस्यता विस्तार कि लक्ष्य पूर्ति के साथ प्रत्येक सदस्यों में भावनात्मक जुड़ाव हेतु उचित सामग्री के साथ सदस्यों से निरंतर संपर्क के क्रम बाध्यता पर बल दिया व जिला इकाई की बैठक को खंड स्तर पर किए जाने की बात रखी। बैठक के प्रारंभ में भगवान परशुराम पूजन अर्चन माल्यार्पण नवीन सदस्य सैलराज पांडे ने किया। बैठक में कोविड-19 के व्यवहार का पालन कर परिषद की बैठक संपन्न की गई। वह समस्त खंड स्तर की बैठकों में भी इसी प्रकार की बैठकों का पालन करते हुए कार्यवाहियों के निष्पादन पर बल दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ