यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेलवे इन ट्रेनों पर लगा अतिरिक्त कोच
जबलपुर।
वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में रेलवे ने इन यात्रियों को राहत देते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाना शुरू कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक वेटिंग टिकट क्लीयर हो सके। जबलपुर के यात्रियों को राहत देने के लिए जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों में अभी अब अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। आज रवाना होने वाली पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर रेलवे यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत देगा।
ट्रेन 02187 जबलपुर से सीएसएमटी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में आज एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। ट्रेन 01754 रीवा से इतवारी स्पेशल ट्रेन में आज दो स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इससे ट्रेन की लगभग डेढ़ सौ तक वेटिंग क्लीयर होगी। ट्रेन 02186 रीवा से हबीबगंज स्पेशल ट्रेन में आज एक स्लीपर कोच लगाया जा रहा है। इससे लगभग 70 से 80 सीट क्लीयर होंगी. ट्रेन 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार को दो स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इससे लगभग डेढ़ सौ सीट क्लीयर होगी। ट्रेन 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार को तीन स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाए हैं। इस लगभग 220 सीट कंफर्म होंगी।
0 टिप्पणियाँ