बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था 'एजुकेट गर्ल्स' ने टीम बालिका के साथ किया वेबिनार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था 'एजुकेट गर्ल्स' ने टीम बालिका के साथ किया वेबिनार


बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था 'एजुकेट गर्ल्स' ने टीम बालिका के साथ किया वेबिनार 



सीधी मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में काम कर रही एजुकेशन गर्ल संस्था ने आदिवासी बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक बेबीनार आयोजित किया।  इस आयोजन में मध्यप्रदेश के धार, झाबुआ, बरवानी, अलीराजपुर एवं खंडवा जिले से करीब 800 टीम बालिकाओं ने यंग वॉरियर के रूप में भाग लिया। बता दें कि यंग वॉरियर कैंपेन यूनिसेफ द्वारा संचालित एक अभियान है जिसके तहत टीम बालिकाओं को सरकारी योजनाओं, कोविड सुरक्षा और टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है | कार्यक्रम के दौरान टीम बालिकाओं के कुछ सदस्यों को कोविड महामारी के दौरान लोगों और समाज की सुरक्षा के लिए महत्वपुर्ण योगदान देने किए लिए  'कोरोना कर्मवीर सम्मान' से सम्मानित किया गया।

आगामी माह की कार्य योजना के बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक मार्कण्डेय दाधीच द्वारा बताया गया | साथ ही धार, झाबुआ, बरवानी, अलीराजपुर एवं खंडवा जिले के जिला प्रबंधकों विपिन बहादुर, अभिषेक कुमार झा, रोहित चतुर्वेदी, अजय लावरे एवं कृष्णा कलानी ने टीम बालिकाओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में एजुकेट गर्ल्स की वालंटियर मैनेजमेंट की प्रीती तिवारी , सौमित्र प्रामाणिक व वैजयंती ने टीम बालिकाओं से आभार प्रकट कर उन्हें शुभकामनायें दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ