कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने पर पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने पर पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही



कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने पर पुलिस ने की छापेमार कार्यवाही



भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने रात 12.15 बजे एपी नगर जोन-2 के पीचर्स बार पर छापा मारा। यहां पर शनिवार देर रात तक बार खोलकर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस ने बार के मैनेजर और मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। एमपी नगर पुलिस ने बताया रात 12 बजे एमपी नगर जोन-2 के पीचर्स बार खुला होने की जानकारी मिली थी। यहां पर पुलिस की टीम पहुंची तो बार में शराब के नशे में लड़के-लड़कियां डीजे पर झूम रहे थे। अंदर सोशल डिस्टेसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा था। पुलिस के पहुंचने पर कई लोग चुपचाप निकल गए। पुलिस ने बार में मौजूद लोगों की जानकारी लेकर उनको जाने दिया। पुलिस ने बार मैनेजर सुमित कुमार और मालिक राहुल दुबे के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया। दोनों को नोटिस जारी किया। बता दें भोपाल में बार-क्लब और रेस्टाेरेंट को रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार लगातार चिंता जाहिर कर रही है। लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने की अपील कर रही है। जिला प्रशासन ने भी अनलॉक में कारोबार शर्तों के साथ कारोबार करने की छूट दी है। इसके बावजूद लोग कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने को लेकर उदासीन और लापरवाह बने हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ