सीधी: गुणवत्तापूर्ण बीज व खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की गई दुकानों की जांच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: गुणवत्तापूर्ण बीज व खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की गई दुकानों की जांच



सीधी: गुणवत्तापूर्ण बीज व खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की गई दुकानों की जांच



जांच में बीज अमानक पाए जाने पर होगी वैधानिक कार्यवाही


सीधी।
 उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सीधी के द्वारा गठित जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय गुण नियंत्रण के लिए गठित दलों द्वारा लगातार जिले में जांच की जा रही है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज व खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सामग्रियों के नमूने लेकर जांच में भेजे जा रहे हैं। जांच में नमूने के अमानक पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

   जांच दल द्वारा बुधवार को विकासखण्ड सीधी के आदान विक्रेता दिनकर प्रसाद शुक्ला सीधी, मोतीलाल जायसवाल सीधी, मिश्रा बीज भण्डार सीधी एवं विकासखण्ड रामपुर नैकिन कुशवाहा बीज भण्डार हत्था, न्यू तिवारी बीज भण्डार कोठिया रामपुर नैकिन, भूमिका कृषि केन्द्र रामपुर नैकिन, सुप्रिया बीज भण्डार हत्था रामपुर नैकिन एवं कमलेश बीज भण्डार ताला मझौली के विक्रेताओं का स्कंध भण्डारण, वितरण पंजी, कैश मेमो. चालान एवं संस्थाओं से प्राप्त बिल आदि का अवलोकन किया गया। विक्रेताओं को सलाह दी गई कि किसानों को गुणवक्ता पूर्ण बीज उपलब्ध कराये, बंद बोरी मे ही बीज विक्रय करें तथा समस्त किसानों को रसीद एवं हस्ताक्षर लिये जाने के लिए निर्देशित किया गया है तथा आदन विक्रेताओं के निरीक्षण उपरान्त कमियों के आधार पर कारण बताओं सूचना पत्र द्वारा जबाव मांगा गया है।  संदिग्ध स्कदो का बीज नमूने लिये गये है, प्रयोगशाला परिणाम के आधार पर सीड एक्ट 1966 सीड (कंट्रोल) आर्डर के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ