Bank Holiyday: जुलाई में 15 दिन तक बन्द रहेंगे बैंक, ब्रान्च जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली।
जुलाई में बैंक आधे महीने तक बंद ही रहने वाले हैं, यानी 31 दिनों में बैंक 15 दिन बैंक में छुट्टियां ही रहेंगी.
इससे पहले कि आप बैंक ब्रांच जाएं और गेट पर ताला मिले, आप पहले ही इन छुट्टियों के बारे में पूरी तरह जान लें. आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टियां रिजर्व बैंक (RBI) तय करता है. इसमें सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टियां दी गई होती हैं. जरूरी नहीं है कि एक छुट्टी के दिन सभी राज्यों के बैंक बंद हों, क्योंकि हर त्योहार हर राज्य विशेष में नहीं मनाया जाता है. जिस राज्य में उस त्योहार को मनाया जाता है, सिर्फ वहीं बैंक बंद रहेंगे.
इस महीने पड़ेंगे 9 त्योहार
इस साल जुलाई में 9 दिन बैंक त्योहारों की वजह से बंद रहेंगे. बाकी 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी. इस तरह बैंक कुल 15 दिन तक कामकाज नहीं करेंगे. बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर विजिट कर सकते हैं.
तो चलिए इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
तारीख छुट्टी
4 जुलाई 2021 रविवार
10 जुलाई 2021 दूसरा शनिवार
11 जुलाई 2021 रविवार
12 जुलाई 2021 सोमवार - कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल)
13 जुलाई 2021 मंगलवार - भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती- सिक्किम)
14 जुलाई 2021 द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
16 जुलाई 2021 शुक्रवार - हरेला पूजा (देहरादून)
17 जुलाई 2021 खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
18 जुलाई 2021 रविवार
19 जुलाई 2021 गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)
20 जुलाई 2021 बकरीद- मंगलवार को बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
21 जुलाई 2021 बकरीद- अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, रांची में बैंक बंद
24 जुलाई 2021 चौथा शनिवार
25 जुलाई 2021 रविवार
31 जुलाई 2021 शनिवार - केर पूजा (अगरतला)
शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक
इसके अलावा 4 जुलाई, 11 जुलाई, 18 जुलाई और 25 जुलाई को भी रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 10 जुलाई और 24 जुलाई को दूसरा और चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.
0 टिप्पणियाँ