पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 8 लाख का गांजा एवं कार सहित आरोपी गिरफ्तार, तस्करों में मचा हड़कंप
शहडोल।
जयसिंहनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशे के विरुपयेद्ध पुलिस का अभियान जारी है। एक आरोपित फरार है। मुखबिर की सूचना पर कौवा सरई, ढेधुआ के बीच जंगल आम रास्ता पर एक टीयूवी 300 कार एमपी 18 सी 8863 में चार व्यक्तियों को रोका गया। ये लोग गांजा बोरियों में भरकर रखे थे और बेचने की फिराक में थे।
जयसिंहनगर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर वाहन की तलाशी ली। वाहन के पीछे 3 बोरियों में पैकेटो में बंद कुल 84 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 8 लाख 40 हजार, टीयूवी कार कीमत करीब सात लाख रुपये एवं मोबाइल कीमती 45 हजार बरामद हुआ। आरोपितों ने अपने नाम महेश यादव पिता रामचरण यादव निवासी जयसिंहनगर, पुष्पक सिंह उर्फ राहुल सिंह परमार पिता राजेंद्र सिंह परमार निवासी जयसिंहनगर, विनय पिता शिव लाल प्रजापति निवासी जमुना कॉलरी एवं विनोद पिता शिवलाल प्रजापति निवासी जमुना कॉलरी बताया। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एक आरोपी विनोद प्रजापति पुलिस को देखते ही जंगल में भाग कर फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी जयसिंहनगर के नेतृत्व में उनि रामपाल वर्मा, लवकेश उपध्याय, प्रीती कुशवाहा, सउनि गया प्रसाद कनौजिया सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई की। ।उधर बु़ढ़ार पुलिस ने पांच किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है। मुखबिर सूचना मिली कि प्रकाश यादव पिता नारायण यादव निवासी ग्राम नौगई बुढार एक बोरी में गाांजा भर कर नौगई चंगेरा तरफ से पकरिया होकर बुढ़ार तरफ आ रहा है। सूचना पर ग्राम पकरिया में जल्दीटोला में नाकाबंदी कर उसे रोका गया और तलाशी लेने पर बोरी में गांजा के छह पैकेट मिले जो करीब 5 किलो 500 ग्राम थे जिनको जब्त कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ