Video: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारी को एसपी ने जड़ा थप्पड़ ,जमकर चले लात घूंसे,देखें वीडियो
एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। खबर के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारी को कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने चांटा जड़ दिया। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों और एसपी के बीच लात घूंसे चल गए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
इस दौरान किसी बात पर एसपी और सुरक्षा अधिकारी के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया, जहाँ देखते देखते लोंगो की भीड़ जमा हो गई। जिसमें वीडियो में देखा जा सकता है।
आपको बता दे कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितन गडकरी ने बुधवार को मनाली का दौरा किया।
उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे थे कि रास्ते में ही कुछ फोरलेन प्रभावित किसान भी उनसे मिलने जा पहुंचे। उन्हें देख गडकरी ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रुकवाई और मिलने चले गए। उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी किसानों से मिलने पहुंच गए।
इस दौरान दोनों की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसके बाद एसपी ने एक सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद एक सुरक्षा अधिकारी ने एसपी को लात मारना शुरू कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस के बीच मामला बढ़ गया। हालांकि अभी स्प्ष्ट नही हो पा रहा है कि किस बात को लेकर यह घटना हुई है।इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ