Singrouli News: लकड़ी बिनने गए 4 लोग नदी में बहे, दो महिलाओं का गोपद नदी से शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Singrouli News: लकड़ी बिनने गए 4 लोग नदी में बहे, दो महिलाओं का गोपद नदी से शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



Singrouli News: लकड़ी बिनने गए 4 लोग नदी में बहे, दो महिलाओं का गोपद नदी से शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



जििला मुख्यालय से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी स्थित चुनिया नदी में शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे अचानक आये बाढ़ के चपेट में आने से मां- बेटी सहित चार महिलाएं बह गई। नाले में बहे चार में से *दो महिलाओं का शव पुलिस ने घटना स्थल से 9 किलोमीटर दूर गोपद नदी के किनारे से बरामद कर लिया है। जबकि इसी हादसे में फंसी एक किशोरी सुप्रिया सही सलामत बच गयी, जबकि दूसरी किशोरी प्रियंका लापता है जिसका पता लगाने प्रशासन व पुलिस द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी, देवसर एसडीएम विकास सिंह व देवसर एसडीओपी घटना स्थल पर पहुंच राहत व बचाव कार्य मे जुट गए थे।
यह घटना कल की बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी में सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि सभी ग्राम कोनी निवासी उर्मिला पत्नी श्रीकृष्ण जायसवाल उम्र 30 वर्ष, सुप्रिया पुत्री श्रीकृष्ण जायसवाल उम्र 10 वर्ष व प्रियंका पुत्री श्रीकृष्ण जायसवाल 9 वर्ष और अन्नु पत्नी बाबू राम जायसवाल उम्र 33 वर्ष शुक्रवार को गांव स्थित जंगल मे लकड़ी लेने गयी थी जहाँ लकड़ी बीनते बीनते देर शाम हो गयी और अचानक बारिश शुरू हो गयी। आनन फानन में सभी लोग लकड़ियां समेट घर जाने लगी और जैसे ही गांव स्थित चुनिया नदी पार करती हैं कि नाले में अचानक बाढ़ आ गया जिसकी चपेट में आकर सभी बह गई।

*रेस्क्यू के दौरान रात में माँ मृत व एक बेटी मिली जीवित

टी आई संतोष तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रात में ही राहत व बचाव कार्य मे पुलिस टीम जुट गई और रेस्क्यू के दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर 10 वर्षीय सुप्रिया जीवित मिल गयी। टी आई श्री तिवारी के अनुसार वह एक झाड़ी में फंस गई थी जिस वजह से वह पानी के बहाव से सुरक्षित बच गयी जबकि घटना स्थल से 9 किलोमीटर दूर रात्रि 12 से 1 बजे के मध्य गोपद नदी के किनारे सुप्रिया की मां उर्मिला पत्नी श्रीकृष्ण जायसवाल का शव बरामद हुआ।

घटना के 14 घण्टे बाद दूसरी महिला का मिला शव,प्रियंका की तलाश जारी

रेस्क्यू के दूसरे दिन शनिवार की प्रातः 9 बजे हादसे में लापता अन्नू पत्नी बाबू राम जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी कोनी का शव भी गोपद नदी के किनारे ग्राम दूधमनिया में मिला। टी आई श्री तिवारी के अनुसार हादसे में फंसे कुल 4 में से तीन का पता चल गया जबकि अभी भी लापता प्रियंका पुत्री श्रीकृष्ण जायसवाल उम्र 9 वर्ष के तलाश हेतु रेस्क्यू जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ