Sidhi News : जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक,दिए आवश्यक निर्देश
मझौली।
आज 11जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी आर के शुक्ला ने मझौली पहुंच कर जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली एम एल प्रजापत के साथ जनपद के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्य योजनाओं जिसमें नरेगा कार्य, पीएमएवाई, एसबीएम कार्य योजनाओं के साथ सीएम हेल्पलाइन समीक्षा करते हुए अंकुर योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए सभी उपस्थित जनपद अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया है की कार्य में लापरवाही किसी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री शुक्ला द्वारा कहा गया है कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाए कोई भी पात्र हितग्राही इससे वंचित ना रहे। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बता दें कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ आर के शुक्ला द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर गुणवत्ता में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है बैठक उपरांत दादर ग्राम पंचायत पहुंच कर कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए चलाए गए अंकुर योजना अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी मझौली आनंद सिंह राजावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली एमएल प्रजापत, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत मझौली अरविंद तिवारी सहायक यंत्री एके द्विवेदी के साथ जनपद के उपयंत्री एवं पीसीओ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ