Sidhi News: टीका लगवाने विधायक, कलेक्टर ,एस पी ने लोगों को किया जागरूक,ग्रामीणों ने आश्वस्त करते.........

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: टीका लगवाने विधायक, कलेक्टर ,एस पी ने लोगों को किया जागरूक,ग्रामीणों ने आश्वस्त करते.........




Sidhi News: टीका लगवाने विधायक, कलेक्टर ,एस पी ने लोगों को किया जागरूक,ग्रामीणों ने आश्वस्त करते.........


संतोष तिवारी, सीधी।
कुसमी वनांचल के सुदूरवर्ती इलाका भुईमाण के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे पहुँचकर धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम,सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी ,पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने ग्रामीण जनों को  कोविड -19वैक्सीन टीका लगवाने के लिए न सिर्फ जागरूक किया बल्कि टीका से होने वाले लाभ को भी बताया विधायक टेकाम ने टीका से होने वाले लाभ को उदहारण देते हुए बताया कि कई वर्ष पहले गांव -गांव तक चेचक खसरा जैसी भयंकर महामारी फैली थी जिसमे लाखो करोड़ो लोग चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी जिसका टीका बनने मे 17 वर्ष लगे जिसके बाद गाँवो मे चेचक एवम  खसरा का टीका लगाने के लिए जब गोदिया लोग गाँव मे आते थे तब लोग भाग जाते थे लेकिन धीरे धीरे लोग समझदार हुए और टीका लगवाया और चेचक खसरा जैसी बीमारियों से बचे आज वही टीका जब बच्चा पैदा होता है तभी खसरा ,चेचक ,पोलियो सहित कुल 6 टीके लगाए जाते हैं इसी तरह कोरोना महामारी भी चेचक ,खसरा की तरह महामारी है जिसके बचाव के लिए केवल टीका और मास्क ही है अपनी जान प्यारी है तो टीका लगवाइए,टीका लगवाने से 100 प्रतिशत आप सुरक्षित हो जाएंगे विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि टीकाकरण के पहले लोगों की विधिवत परीक्षण के साथ जांच करें इसके बाद टीका लगवाएं जिसका टीका लग जाये उन लोगों की देख रेख यहाँ के सचिव रोजगार सहायक आगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता करें वहीँ सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने ग्रामीण जनो से हुए कहा कि  अप्रैल मई महीने में जिले में कोरोना तेज गति से फैला था उनमें जितने भी लोग कोरोना से बीमार थे और आई सी यू मे भर्ती थे कुछ लोगों की मौतें हुई वो वही लोग थे जिनका कोई टीका नही लगा था जिनको 1 टीका लगा था उनको जल्द रिकवर कर लिया गया कलेक्टर ने जागरूक करते हुए कहा कि टीका लगवाने से मौतें नही होती उन्होंहे स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जो लोग ब्लड प्रेशर, बी पी,शुगर के मरीज हैं ऐसे लोगों की पहले जांच करें इसके बाद ही टीकाकरण करें यह टीका शरीर की बीमारी से लड़ने वाली सेना तैयार करता है डरने की कोई जरूरत नही है टीका के साथ सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं सेनेटाइजर,साबुन से हाँथो को अच्छी तरह धोते रहना है कुसमी ब्लॉक में विधायक जी के मार्गदर्शन में एस डी एम, सी ई ओ और रोचक तरीके से टीकाकरण का कार्य कराया है उन्होंहे उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण में पथ प्रदर्शक करिये कोरोना के टीके के सम्बंध में प्रेरक बनिये खुद टीका लगवाइए और अपने पड़ोसियों, परिजनों,सगे संबंधियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करिये अगुआ बनिये टीकाकरण अभियान को बेहतर करिये।वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने टीकाकरण कराने के लिए अपील करते हुए कहा कि यह क्षेत्र जिले का दूरस्थ इलाका है आप लोगों ने दिखाया है कि टीकाकरण के माध्यम से जीत कैसे हासिल हो पाती है तीसरी लहर आने से पहले कोरोना का  टीका लगालें जनहित में जो बीड़ा उठाया है उत्साह देखा गया कुसमी अंचल में बहुत अच्छा काम किया है टीके से कोई दिक्कत नही होती भुईमाण क्षेत्र मिशाल कायम करे तीसरी लहर आने से पहले अपने आपको सुरक्षित करें।


ये रहे उपस्थित---

जन जागरूकता कार्यक्रम मे भा ज पा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जमुनी देवी,मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी वरिष्ठ नेता,आर डी साहू, शोभन सिंह,रामनरेश सोनी ,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष हंसलाल यादव,एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,तहसीलदार संजय मेश्राम,बी एम ओ डॉ आर बी सिंह ,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,महिला बाल विकास अधिकारी अनुसुइया बाजपेई,बी ए सी अंगिरा द्विवेदी,एस डी ओ आर बी नागर,वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता,एम ओ डॉ सी पी द्विवेदी, उपयंत्री अनित दीपांकर, सुदेश अग्रवाल,बी आर सी सी रविचन्द दास,जनपद के प्रदीप द्विवेदी, दिलीप राठिया सचिव के के द्विवेदी,शिवप्रसाद यादव,राघवेंद्र यादव,दीपक मिश्रा,सुखेन्द्र वैश्य,आगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवती सिंह,उमा कांवरे,सुमित्रा सिंह,गुलबसिया देवी ,सीता देवी पनिका,तारा देवी साकेत,सहित कई पंचायतों के आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य एवम कुसमी अंचल के क्षेत्रीय पत्रकार उपस्तिथ थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ