Sidhi News: महाअभियान के अंतर्गत 23 जून को इन 38 केन्द्रों पर होगा कोविड वैक्सिनेशन
सीधी।
21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोविड वैक्सिनेशन महअभियान के तहत् 23 जून को जिले के 38 केन्द्रों पर वैक्सिनेशन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मिश्रा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं , जिला प्रशासन और अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
23 जून दिन बुधवार को विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत जूरी में, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्ह्या, बरहाटोला, नकझर, कुचवाही, मयापुर, हिनौती एवं पीएचसी अमिलिया में, विकासखण्ड गोपद बनास ( सेमरिया) अंतर्गत ग्राम पंचायत पीएस स्कूल हस्थिनापुर, पीएस पनवार चौहानन एवं पीएस डेम्हा में, विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर, चोभरा दिग्विजय, बघवार में लेबर कालोनी, स्कूल रामपुर, कटौली, पड़खुरी 588, बड़खरा 734, चुरहट, सांडा, करनपुर, चन्दरेह, गौरदहा एवं चकडौर में, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत महखोर, सिकरा, ताला, करमाई, मझिगवां, पथरौला, कोलगढ़, अमेडि़या, बरसेनी एवं जमुआ नंबर 01 में तथा सीधी शहर अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 स्कूल एवं क्रमांक 02 में वैक्सीनेशन किया जायेगा।
कोविड से लड़ाई में दें साथ
-----
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वैक्सिनेशन के माध्यम से हम कोरोना पर पूरी तरह विजय पा सकेंगे। कोई भी नागरिक कोविड का टीका लगाने से वंचित न रहे। ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय दें। टीकाकरण को लेकर यदि कहीं छोटी-मोटी भ्रांति है तो उसे दूर करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने कहा है कि लोगों की सुगमता के लिये जिले में अधिकाधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं। जनसहयोग से हमें टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है, यह सभी की सक्रिय सहभागिता से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं कोरोना का टीकाकरण निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही समस्त सावधानियां सुनिश्चित करते हुए किया जा रहा है। गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ही टीकाकरण किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ