Sidhi News: प्रदेश में 21 जून से प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन का महा अभियान,सात हजार टीकाकरण केंद्रों पर......

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: प्रदेश में 21 जून से प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन का महा अभियान,सात हजार टीकाकरण केंद्रों पर......



Sidhi News: प्रदेश में 21 जून से प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन का महा अभियान,सात हजार टीकाकरण केंद्रों पर......



सीधी।

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  ने कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि मप्र का पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.1 प्रतिशत रह गया है। टेस्ट हम रोज कर रहे हैं। आज 73 हजार टेस्ट हुए उनमें 145 पॉजिटिव केस आए हैं। साढ़े 98 प्रतिशत से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब लगभग सभी जिलों में केस की संख्या कम हो गई है। 

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में सांसद  रीती पाठक, कलेक्ट्रेट रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक  पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत आर के शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. बी एल मिश्रा सहित समिति के सदस्य इंद्र शरण सिंह चौहान,  सुरेश सिंह , कमल कामदार, पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब कुछ स्थानों में लापरवाही दिखने लगी है। लोग मास्क हटाने लगे हैं और दूरी का पालन नहीं हो रहा है।  हमको सावधान रहना ही होगा। मुख्यमंत्री ने गांव तथा वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से अपील की है कि वे अपने कार्य निरंतर जारी रखे।  हमें कोविड संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार करना है। कोरोना गाइडलाइन का पालन दुकानदार, ग्राहक भी करें।  क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को लोगों को एजुकेट करने का काम करना ही पड़ेगा। देश में इस वक्त वैक्सीनेशन का दुनिया का सबसे बड़ा अभियान चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को प्रातः 10 बजे से वैक्सीनेशन का काम एक अभियान के रूप में प्रारंभ होगा। 7 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाएंगे। कलेक्टर्स कॉर्डिनेट करेंगे। जिले में वैक्सीनेशन के सेंटर तय हो जाएंगे। हमको वैक्सीन के मोटीवेटर चाहिए जो मोटीवेट करने का काम करेंगे। वे सांसद, विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग, धर्मगुरू, डॉक्टर्स, प्रोफेसर्स अलग-अलग स्तर पर काम करने वाले जिनकी समाज में प्रतिष्ठा है। वे साहित्यकार, लेखक भी हो सकते हैं। जो प्रेरणा दे सकते हैं उनके नाम तय किए जाएंगे। वैक्सीनेशन सेंटर ले जाने का कार्य क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप इसकी तैयारी करेगा।  गांव में अगर बुजुर्ग है तो उसे लाने की व्यवस्था करें। डोजेज व्यर्थ नहीं जाना चाहिए ये जिंदगी के डोज है। सबको वैक्सीन फ्री वैक्सीन। प्रचार खूब होगा, आप भी प्रचार करें। दूसरों की जिंदगी बचने की प्रेरणा देने का काम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ