MP News : ढोल नगाड़ों एवं मंत्रोच्चार के साथ थाने से विदा हुए दूल्हा दुल्हन,जानिए क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली जानकारी के अनुसार थाना में दूल्हे दुल्हन की ढोल नगाड़ों एवं मंत्रोच्चार के साथ शादी की गई और दोनों की विदाई भी की गई।
जिले के बरही नगर थाने में दूल्हा-दुल्हन का ढोल नगाड़ों और मंत्र उच्चारण के साथ जयमाला के साथ शादी हुई फिर दोनों की की धूम-धाम के साथ बारात भी निकाली गई. इस बारात में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के साथ बरही नगर के पुलिस अधिकारी व थाने का पूरा स्टॉफ भी शामिल हुआ. आखरी में थाना प्रभारी ने दुल्हन को भेंट स्वरूप 5 सौ रुपए नगद और 5 बर्तन भी दिए. वहीं दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ पूरा जीवन बिताने का संकल्प भी लिया.
दरअसल दोनों का विवाह पहले हो चुका है लेकिन थाना प्रभारी संदीप आयाची ने बताया कि बिचपुरा निवासी रामलाल कोल पत्नी केश कली निवासी हदरहटा दोनों कई सालों से अलग रह रहे थे.
रामलाल पत्नी को कई बार साथ रहने को कहा लेकिन वह रहने को मंजूर नहीं हुई. पत्नी से परेशान होकर पति रामलाल ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया था.
युवक करने जा रहा था दूसरी शादी
जैसे ही युवक ने दूसरी शादी का मन बनाया तो तभी लड़की के परिजनों को मामले की जानकारी लग गई और लड़की के परिजन मामले की शिकायत बरही थाना लेकर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाइश के बाद दोनों को एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी संदीप अयाची उप निरीक्षक मीनाक्षी पन्द्रे एवं थाना स्टॉफ की उपस्थिति में रामलाल कोल और उसकी पत्नी केश कली का थाना परिसर में जयमाला हुआ. जिसके बाद ढोल नगाड़ा बैंड बाजा के साथ पुलिस की उपस्थिति में दूल्हा दुल्हन की बरात निकाली गई.
0 टिप्पणियाँ