MP News: जिला आबकारी अमले की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब की भट्टी और 41 हजार किलो महुआ लाहन नष्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: जिला आबकारी अमले की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब की भट्टी और 41 हजार किलो महुआ लाहन नष्ट



जिला आबकारी अमले की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब की भट्टी और  41 हजार किलो महुआ लाहन नष्ट



भोपाल।
       कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री अजय शर्मा, एडीशनल एसपी श्री अंकित जायसवाल के  मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण विनिर्माण के विरुद्ध अभियान में शनिवार को सोनकच्छ टपरा, तरावली जोड़, बैरसिया पठार में आबकारी विभाग और भोपाल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही में जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टँकियों, चलती बड़ी भट्टियों के कन्टेनर से हाथभट्टी मदिरा का जखीरा और भारी मात्रा में लाहन बरामद हुआ।
     
              छापामार अभियान के लिए  पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त गठित टीम  जिसमें राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम, संभागीय उड़नदस्ता एवम आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री सजेंद्र मोरी एवं आबकारी भोपाल की पूरी टीम तथा एसडीओपी बैरसिया श्री के.के. वर्मा, टीआई बैरसिया, टीआई गुनगा और  उनकी पूरी टीम के साथ ग्राम तरावली, बैरसिया में पठार जंगलों व नालों के किनारे तड़के 5 बजे दबिश दी।  

         भारी बारिश से खेतों और नाले किनारे कीचड़ जमा था जिसे पार करते हुए  टीम ने टपरों में  छानबीन की तो रहवासी कंजड़ों ने पत्थर चलाकर भारी प्रतिरोध किया। पूरी टीम  द्वारा  घेराबन्दी की गई तो आरोपी जंगलों में भाग गए जिनकी पहचान की जा रही है, उनसे जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टँकियाँ में भरा और हाथ भट्टी में चढ़ा लगभग 41000 किलोग्राम महुआ लाहन और लगभग 1190 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क)  एवम (च) के तहत कुल 22 प्रकरण कायम किये गए है। लाहन का सेंपल लेकर मौके पर  विधिवत नष्ट किया गया। 

     उक्त कार्यवाही में जिले के समस्त कार्यपालिक बल एवं होमगार्ड के जवानों का सराहनीय योगदान रहा। अवैध मदिरा एवं शराब तस्करों के विरुद्ध भोपाल आबकारी द्वारा लगातार  कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ