MP अजब - गजब:मशहूर शायर के घर बिजली विभाग ने 36 लाख का भेजा बिल, देखते ही उड़े होश
भोपाल
मध्य प्रदेश के बिजली विभाग की फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है इस बार विभाग ने देश की बड़ी शख्सियतों में शुमार शायर मंजर भोपाली को 36 लाख 81 हजार का बिजली का बिल भेजा है. मई महीने का ये बिल उनके तीन कमरों वाले घर का है.
शहर की वीआईपी रोड पर रहने वाले शायर मंजर भोपाली को जैसे ही ये बिल मिला, उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उन्होंने कहा कि ये बिल देखकर उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया. उन्होंने विभाग को बताया कि उन्हें यह बिल तब मिला है, जब वे हर महीने समय पर बिजली बिल जमा कर रहे हैं.
इस मामले पर बातचीत में शायर मंजर भोपाली ने कहा कि कोरोना काल खतरनाक है. इस समय में तो लोगों के बिजली बिल और प्रॉपर्टी टैक्स माफ होने चाहिए. उल्टा, यहां तो फर्जी बिल भेजे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री को ऐसे गलत बिल भेजने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.
अप्रैल में आया था 6 हजार का बिल
जाने माने शायर मंजर भोपाली के घर का बिजली बिल 36 लाख से ज्यादा रुपए का दिया गया. इस पर शायर का कहना है कि इससे पिछले महीने अप्रैल में उनके घर 6 हजार रुपए का बिल आया था. जिसे उन्होंने ऑनलाइन भरा. इस बार फिर जब वे बिल भरने के लिए ऑनलाइन बैठे तो उनके होश ही उड़ गए
उन्हें पता लगा कि उनका बिल 36,86,660 रुपए का आया है.
0 टिप्पणियाँ