कमिश्नर की पहल पर चलेगा ग्राम सेवा अभियान
शहडोल।
शहडोल संभाग में 1 जुलाई से 15 सितंबर तक ग्राम सेवा अभियान चलेगा। कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर पूरे शहडोल संभाग में यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधरोपण, वैक्शीनेशन, आयुषमान कार्ड बनाने के कार्यवाही,खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न पर्ची तैयार करने की कार्यवाही तालाबों व अन्य जल स्रोतों का संर्वधन एवं अन्य कार्य किए जाएंगे जिसके लिए कमिश्नर ने 23 जून तक प्रत्येक जनपद के ग्रामवार, तिथिवार कार्यक्रम तैयार करने का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपा है। इसी प्रकार 24 जून से 30 जून तक ग्रामवार कार्यक्रम की मुनादी कराना व दीवार लेखन कराया जाएगा। कमिश्नर ने अपने पत्र में कहा है कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक तालाबों व अन्य जल स्रोतों की गाद निकालना, खरपतवार इत्यादि कार्य, हैंडपंप इत्यादि की साफ-सफाई जल स्रोतों का शुद्घिकरण तथा आवश्यक दवाइयों का छिड़काव कराया जाएगा। 08 जुलाई से 15 जुलाई तक संपूर्ण सफाई अभियान जिसके तहत गांव की नालियों की साफ-सफाई अन्य सभी सार्वजनिक स्थल, जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च अन्य सभा स्थलों व अन्य उपयोगी स्थलों की साफ-सफाई कराई जाएगी। सुखे एवं गीले कचरे का उचित प्रबंधन किया जाएगा। 16 से 23 जुलाई तक जल जनित बीमारियों को रोकने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई तथा सौंदर्यीकरण ,शौचालयों की साफ-सफाई परिसर में पौधरोपण तथा भवन एवं परिसर को आकर्षक बनाए जाने का काम होगा।
जारी आदेश में कहा है कि 24 से 31 जुलाई तक ग्राम पंचायत भवन की साफ-सफाई तथा उन्हें आकर्षक बनाने का कार्यालय परिसर में पौधरोपण का काम होगा। साथ ही ग्राम पंचायत की कार्यवाही तथा बैठक आदि होंगीं। शासकीय विद्यालयों की साफ-सफाई तथा परिसर एवं अन्य खाली पड़ी स्थलों में पौधरोपण कराया जाएगा तथा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से संपूर्ण टीकाकरण तथा कुपोषण के विरुद्घ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गांवों में 8 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ग्राम एवं सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, ग्राम सभाओं का आयोजन तथा प्रत्येक फील्ड ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में एक माह में निश्चित दौरा करें। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम करें जिसमें प्रत्येक त्यौहार जन्मदिन एवं पूर्ण अतिथियों में अनिवार्य पौधरोपण हेतु प्रोत्साहित करें। 16 से 23 अगस्त तक ग्राम पंचायत क्षेत्र में शासकीय भूमि का चयन कर फुटबॉल मैदान का निर्माण किया जएगा और ग्राम एवं ग्राम पंचायत स्तर पर फुटबॉल क्लब का गठन किया जाए।
24 से 30 अगस्त तक वर्षा काल में हैंडपंप, कुओं, बावली आदि का शुद्घिकरण दवाइयों का छिड़काव ग्राम की सड़कों का नियमित साफ-सफाई कार्य स्व-सहायता समूह द्वारा रोजगार उन्नयन कार्यक्रम के तहत नवाचार तथा प्रयोग, 1 से 7 सितंबर तक माह के प्रथम सप्ताह तक यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है तथा कोविड-19 के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जा चुका है। 8 से 15 सितंबर तक अभियान प्रारंभ किए गए समस्त गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करना साथ ही गतिविधियों में अपेक्षित क्या-क्या सुधार की आवश्यकता है। ग्रामसभा के माध्यम से ग्राउंड रिपोर्ट तैयार होगी।
0 टिप्पणियाँ