डेंगू - लार्वा और मलेरिया का सर्वे जारी: मलेरिया बीमारी को रोकने के लिए फॉगिंग और पानी में दवाई छिड़काव जारी
जिले में 745 लोगों की मलेरिया जांच की गई
भोपाल।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल जिले में 745 लोगों की रेपिड टेस्ट से मलेरिया की जाँच की गई। जिनमें भोपाल शहर में 664 और बैरसिया में 41 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए।
मलेरिया निरीक्षक के सुपरवीजन में जोन क्रं.-13 - 14 की टीमों के साथ एंटीलार्वा एक्टिविटी के अंतर्गत एस.ओ.एस. बालग्राम संवेदनशील क्षेत्र वार्ड क्रं.-56 में फीवर सर्वे, रक्तपट्टी संग्रह, लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टिकरण, फॉगिंग कार्य, एवं प्रचार प्रसार किया गया। डी.एम.ओ.श्रीमती रुचि सिलाकारी, श्रीमती उर्मिला सिंह द्वारा पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
इसी तरह एंटीलार्वा एक्टिविटी के अंतर्गत मलेरिया निरीक्षक श्री रामनारायण नाविक के सुपरवीजन में एवं जोन 16 की टीम द्वारा गौतम नगर वार्ड क्रं. 65 में बी.टी.आई 5 प्रतिशत का छिड़काव गंदे नालों, प्लाटों, टैंकों में किया गया।
0 टिप्पणियाँ